रांची. जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार और महामंत्री विनोद कुमार जैन ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल व केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ के आवास पर जाकर भेंट की. दोनों को छह जुलाई को धनबाद के राजविलास रिसोर्ट मे आयोजित प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अधिवेशन के लिए आमंत्रित किया गया है . श्री मेघवाल व श्री सेठ ने अधिवेशन में आने की सहमति दी है.
अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न प्रदान किया
मौके पर अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार गोयनका सहित अन्य ने उन्हें अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न प्रदान किया . समाज के लोगों ने कहा कि यह हमलोगों के लिए गौरव की बात है . प्रांतीय अधिवेशन में प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल सत्र- 2025- 27 के लिए पदभार ग्रहण करेंगे . अधिवेशन में मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय पदाधिकारी और प्रतिनिधियों के साथ राज्य के सभी जिलों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है