रांची. जेसीआइ रांची ने अपने सदस्यों और उनके परिवार के लिए होली मिलन का आयोजन किया. डीजे सुमित के साथ फोम पार्टी, रेन डांस, किड्स जोन और हर्बल कलर्स से आयोजन काफी यादगार बन गया. सदस्यों ने इस बार फोम होली खेली. स्वादिष्ट व्यंजन का लुफ्त उठाया और डीजे की धुन पर सदस्यों और उनके बच्चों ने खूब मस्ती की. मनोरंजन के लिए रेन डांस एवं वाटर पूल की भी व्यवस्था थी.
कई मनोरंजन खेलों का भी हुआ आयोजन
होली पर कई मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया. संचालन अनुभव अग्रवाल, ऋषभ जालान और रोशन मोदी ने किया. कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष प्रतीक जैन, मनीष टांटिया, सुमित पोद्दार, श्याम अनुराग, राजेश खेमका, रवि, राजेश कसेरा, सनी केडिया, रोहित जैन, समर्थ अग्रवाल, संजय शर्मा, केतुल पटेल, शुभम साबू और तपिश केडिया सहित कई सदस्य शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है