रांची. बीआइटी मेसरा में मेंटरशिप वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इसमें इंस्पायर अवॉर्ड में नेशनल स्तर पर चयनित झारखंड के 15 बाल वैज्ञानिकों के मॉडल को अपग्रेड करने के लिए कई सुझाव दिये गये. यह कार्यक्रम राष्ट्रीय नवप्रवर्तन संस्थान भारत, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड और बीआइटी मेसरा के संयुक्त तत्वावधान में हुआ.
कार्यक्रम में ये हुए शामिल
कार्यक्रम में विशेषज्ञ के रूप में डॉ. सतीश कुमार, डॉ. सनत कुमार मुखर्जी, डॉ. नरेंद्र यादव, डॉ. संजीत कुमार, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. राहुल प्रकाश, डॉ. आनंद प्रसाद सिन्हा आदि उपस्थित रहे. उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में नीलम आइलिन टोप्पो, डॉ. भास्कर कर्ण और अपर्णा तिवारी सहित अन्य उपस्थित रहे. आयोजन में डॉ. शाहनवाज कुरैशी, दिवाकर सिंह और सुमित मुखर्जी ने सक्रिय भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है