प्रतिनिधि, कांके.
सेंट्रल अंजुमन इस्लामिया कांके प्रखंड ने रविवार को प्रखंड स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया. जिसमें प्रखंड के जैक, सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड के 75 मेधावी छात्र-छात्राओं को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि विधायक सुरेश कुमार बैठा ने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा पहली सीढ़ी है. इस लक्ष्य को अंतिम नहीं समझना है. जिस भी क्षेत्र में लक्ष्य पाना है, उसके लिए अभी से ही कड़ी मेहनत करें. वहीं प्रखंड के छात्र जुल्कर नैन, हैदर व छात्रा अनम को नीट की परीक्षा व एक छात्रा नौशीन फातिमा को क्लैट की परीक्षा में सफल होने पर मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. अंजुमन के अध्यक्ष अब्दुल रहमान ने छात्रा ममता कुमारी का बकाया 18 हजार रुपये फीस भरने की घोषणा की. विधायक ने ममता को पांच हजार, प्रखंड अध्यक्ष संजर खान, मोजीब अली, आमना खातून ने 18 हजार देकर उसकी फीस की रकम दी. छात्रों को विशिष्ट अतिथि कोल इंडिया के पूर्व चेयरमैन गोपाल सिंह, डाॅ शाहिद इकबाल, पूर्व जीएम सीसीएल बीपी सिंह, बीआइटी के प्रो डाॅ शाह फहद, स्टेट टैक्स अफसर अफरोज आलम, हाजी अब्दुल रहमान, मजीद अंसारी, एनुल हक अंसारी आदि ने सम्मानित किया.फोटो, प्रखंड के मेधावी छात्रों के साथ विधायक सुरेश बैठा व अन्य.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है