प्रतिनिधि, बेड़ो :
सरहुल पूजा महासमिति ने बुधवार को सरहुल शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा में मांदर की थाप व नगाड़ा की गूंज पर सरहुल गीतों की लय के साथ लोगों के पांव थिरक उठे. पाहनों ने सूप से लोगों को सरई फूल देकर व अबीर-गुलाल लगाकर सरहुल की बधाई दी. शोभायात्रा में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शामिल होकर मांदर की थाप पर जमकर थिरकीं. कहा कि प्रकृति का महापर्व सरहुल झारखंड के समाज की परंपरा व संस्कृति को मजबूत करता है. युवा आधुनिकता की दौड़ से दूर रहकर पुरखों की विरासत को बचाने के लिए आगे आयें. शाेभायात्रा में संरक्षक राकेश भगत, अध्यक्ष सुका उरांव, संरक्षक जुगेश उरांव, अनिल उरांव, हिंदू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री वाणी कुमार रॉय, भाजपा के प्रो रामनारायण भगत, प्रो करमा उरांव, धनंजय कुमार राय, सुशांति भगत, लक्ष्मी कोया, सुनील कच्छप, डॉ सच्ची कुमारी सहित कई लोग शामिल हुए. शोभायात्रा बेड़ो बाजारटांड़ से देवी मंडप, बेड़ो बस्ती, अखाड़ा छोटा सरना होते हुए महादानी मैदान में स्थित बड़ा सरना स्थल में जतरा में तब्दील हो गया. शोभायात्रा में आर्कषक झांकी निकाली गयी. इसमें बेड़ो, इटकी, मांड़र, लांपुग व चान्हो के कई गांवों के खोड़हा दल शामिल हुए.बेड़ो, खोड़हा दल के साथ शोभायात्रा में शामिल मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की व अन्य.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है