26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची एयरपोर्ट पर हुआ बड़े विमान हादसे का मॉक ड्रिल, क्रिएट की गयी इमरजेंसी लैंडिंग

Mock Drill in Ranchi Airport: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कल 26 जून को विमान हादसे का मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान एयरपोर्ट के रनवे नंबर-13 के पास एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग का सीन क्रिएट किया गया. इमरजेंसी का सायरन बजते ही आपातकालीन एजेंसियां और बचाव दल सक्रिय हो गये. इसके बाद विमान में लगी आग को अग्निशमन दल ने बुझाया और यात्रियों को एंबुलेंस तक पहुंचाया गया.

Mock Drill at Ranchi Airport: राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कल 26 जून को विमान हादसे का मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान एयरपोर्ट के रनवे नंबर-13 के पास एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग का सीन क्रिएट किया गया. इस मॉक ड्रिल में एयरपोर्ट के अग्निशमन व बचाव दल के अलावा राज्य अग्निशमन दल, स्वास्थ्य विभाग, एयरलाइंस कंपनियों के कर्मी, सीआइएसएफ, स्थानीय पुलिस, चिकित्सा दल और अन्य आपातकालीन एजेंसियां शामिल हुईं.

विमान में लगे आग को बुझाया और घायलों को एंबुलेंस तक पहुंचाया

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के रनवे नंबर-13 के पास एक विमान की आपातकालीन लैंडिंग और दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने के साथ मॉक ड्रिल शुरू हुआ. इमरजेंसी का सायरन बजते ही आपातकालीन एजेंसियां और बचाव दल सक्रिय हो गये. रनवे के पास एक प्रतीकात्मक हवाई जहाज को दुर्घटनाग्रस्त दिखाया गया. इसके बाद विमान में लगी आग को अग्निशमन दल ने बुझाया और यात्रियों को एंबुलेंस तक पहुंचाया गया. मॉक ड्रिल में सभी एजेंसियों ने तत्परता से अपने कार्य को अंजाम दिया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

क्यों किया जाता है मॉक ड्रिल?

मॉक ड्रिल (Mock Drill) आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों को तैयार करने के लिए की जाती है. इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि लोग किसी भी आपात स्थिति जैसे कि आग, भूकंप, आतंकवादी हमले या किसी बड़ी दुर्घटना के दौरान कैसे प्रतिक्रिया करें. और लोगों को कैसे आपातकालीन परिस्थितियों से सुरक्षित बाहर निकाला जाये. मॉक ड्रिल से लोगों को यह समझने में मदद मिलती है कि आपातकालीन परिस्थितियों में उन्हें क्या करना है और क्या नहीं करना है.

इसे भी पढ़ें

Rath Yatra 2025: भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में दिखती है इतिहास और परंपरा की झलक

40 लाख का खरीदा गया धान का बीज गुणवत्तापूर्ण नहीं, 1 हजार किसानों ने वापस मांगे पैसे

पाकुड़ में बाइक सवार दंपति को ट्रक ने रौंदा, पत्नी का पैर कटकर हुआ अलग, पति की भी हालत गंभीर

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel