26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खलारी बस स्टैंड पर बनेगा आधुनिक सार्वजनिक शौचालय, बढ़ेगी जनसुविधा

यात्रियों और आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खलारी बस स्टैंड के निकट आधुनिक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जायेगा.

खलारी. यात्रियों और आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खलारी बस स्टैंड के निकट आधुनिक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जायेगा. यह पहल डीएमएफटी (जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट) मद के तहत की जा रही है. निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा और इसका उद्देश्य स्वच्छता के साथ-साथ सार्वजनिक मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करना है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए कांग्रेस नेता व समाजसेवी राजन सिंह राजा के नेतृत्व में सर्वसम्मति से बस स्टैंड के निकट उपयुक्त स्थल का चयन किया गया. इस दौरान कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी देखी गयी. राजन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि खलारी में सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) और विवाह भवन जैसी आवश्यक सुविधाओं के बाद अब सार्वजनिक शौचालय का निर्माण क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक और मजबूत कदम है. उन्होंने कहा कि यह शौचालय पूरी तरह से स्वच्छता, जल आपूर्ति और साफ-सफाई की आधुनिक व्यवस्था से युक्त होगा, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे खलारी के सतत विकास में सहयोग करते रहें. साथ ही आश्वस्त किया कि निकट भविष्य में खलारी में और भी कई जनहितकारी योजनाएं लायी जायेंगी. स्थल निरीक्षण और चयन के दौरान राजेशसिंह मिंटू, बाबू खान, रवीन्द्रनाथ चौधरी, रंजन सिंह बिट्टू, अशोक राम, इम्तियाज अंसारी, मोनू सिंह, विक्की सिंह, बबलू सिंह, आशिक समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डीएमएफटी मद से होगा निर्माण, कांग्रेस नेता राजन सिंह राजा ने किया स्थल का चयन

फोटो:- 15 खलारी 02:- बस स्टैंड पर सार्वजनिक शौचालय के लिए स्थल चिन्हित करते राजन सिंह व अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel