24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानसून : 82 दिनों में रांची में 1000 और जमशेदपुर में 1106 मिमी बारिश

झारखंड में इस बार मॉनसून ने किसानों के साथ-साथ आम लोगों के चेहरे पर रौनक ला दी है. रांची और जमशेदपुर में पिछले 82 दिनों में एक हजार मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है. एक जून से 21 अगस्त तक राजधानी रांची में 1034 मिमी बारिश हुई.

रांची : झारखंड में इस बार मॉनसून ने किसानों के साथ-साथ आम लोगों के चेहरे पर रौनक ला दी है. रांची और जमशेदपुर में पिछले 82 दिनों में एक हजार मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है. एक जून से 21 अगस्त तक राजधानी रांची में 1034 मिमी बारिश हुई. वहीं जमशेदपुर में करीब 1106 मिमी बारिश हुई है. पूरे राज्य में साल भर में 1200 से 1300 मिमी औसत बारिश होती है. इस बार राज्य के करीब-करीब सभी जिलों में अच्छी बारिश हुई है. डालटनगंज में भी 900 मिमी बारिश हुई है. बोकारो में 700 तथा चाईबासा में छह सौ मिमी बारिश हो गयी है.

सक्रिय रहा मॉनसून : पिछले तीन दिनों से झारखंड में मॉनसून सक्रिय है. पूरे राज्य में बारिश हुई. गुरुवार और शुक्रवार को मिला कर सबसे अधिक करीब 93 मिमी बारिश जामताड़ा में हुई. राजधानी में करीब 65 मिमी बारिश हुई.

23 से फिर हो सकती है भारी बारिश : 23 अगस्त से फिर झारखंड में मॉनसून सक्रिय रहेगा. कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. 23 अगस्त को उत्तर-पूर्वी, दक्षिण-पूर्वी भागों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 24 अगस्त को उत्तर-पूर्वी, दक्षिण-पूर्वी के साथ मध्य राज्यों में भी अच्छी बारिश हो सकती है. इसका असर राजधानी पर भी पड़ सकता है. 25 को एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है.

बारिश से बाधा : तमाड़. रांची-टाटा मार्ग (एनएच-33) पर उलीडीह (रोलाडीह) के समीप गुरुवार को भारी बारिश में डायवर्सन बह गया था. इसके चलते शुक्रवार को दूसरे दिन भी वाहनों का आवागमन बाधित रहा. डायवर्सन के दोनों ओर लगभग आठ-आठ किमी तक वाहनों की कतार लग गयी है.

छोटे वाहन वैकल्पिक रास्ते से किसी तरह निकल रहे हैं, पर बड़े वाहन जाम में फंसे हुए हैं. मामले में एनएचएआइ के इंजीनियर अभिजीत कुमार दास का कहना है कि कंपनी के लोग डायवर्सन बनाने में लगे हैं. उम्मीद है शनिवार से इस मार्ग पर आवागमन सुचारु हो जायेगा.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel