21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Monsoon in Jharkhand: झारखंड में 7 जून तक हो सकती है मॉनसून की एंट्री, 23 को तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट

Monsoon in Jharkhand: मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में 7 जून तक मॉनसून दस्तक दे सकता है. इस बीच राज्य के कई इलाकों में मध्यम से भारी दर्जे तक बारिश के आसार हैं. कल तेज हवा के साथ वज्रपात होने की संभावना भी जतायी गयी है.

Monsoon in Jharkhand: झारखंड में जल्द ही मॉनसून की दस्तक होने वाली है. मौसम विभाग की माने तो 7 जून तक मॉनसून झारखंड में दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि इस बार झारखंड में मॉनसून अच्छा रहने वाला है. केरल में 25 से 27 मई के बीच मॉनसून प्रवेश करने वाला है. ऐसे में झारखंड में मॉनसून की 7 जून तक आने की संभावना है. इसके बाद एक हफ्ते के अंदर पूरे राज्य में मॉनसून छा जायेगा.

आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट

बता दें कि राज्य में लगातार हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिल रही है. लेकिन आसमान से गिर रही बिजली कई लोगों की मौत का कारण बन चुकी है. बुधवार को भी बारिश ने पूरे राज्य में कई लोगों को अपनी चपेट में लिया. आज भी मौसम विभाग की ओर से आठ जिलों में आंधी के साथ वज्रपात और बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान देवघर, गिरिडीह, जामताड़ा, धनबाद, हजारीबाग, कोडरमा और रांची के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका जतायी गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ें

कल तेज हवा के साथ वज्रपात की संभावना

झारखंड में 23 मई को तेज हवा के साथ वज्रपात और बारिश की संभावना है. इस दौरान 40 से 50 किमी की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसके साथ ही 23 मई को मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है. वहीं, 26 और 27 मई को भी राज्य के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं. जबकि राजधानी रांची में 27 मई तक हर दिन बारिश होने के आसार हैं.

इसे भी पढ़ें

Amrit Bharat Station: झारखंड को पीएम मोदी की सौगात, 3 रेलवे स्टेशनों का आज करेंगे शुभारंभ

Shibu Saheb Natural Park: धनबाद में बनेगा शिबू-साहेब नेचुरल पार्क, 4.60 एकड़ वन भूमि चिह्नित

Accident in Jharkhand: चाकुलिया धालभूमगढ़ सड़क पर हादसा, घर में घुसा आलू लदा ट्रक, ड्राइवर और खलासी फरार

Accident in Koderma: तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप की टक्कर से हवा में उछला ऑटो, दो मजदूरों की मौत, 7 गंभीर

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel