रांची. झारखंड के लोगों को जल्दी ही गरमी से निजात मिलनेवाली है. मानसून संताल परगना के रास्ते 16 से 18 जून के बीच झारखंड में प्रवेश कर जायेगा. एक- दो दिन में मानसून पूरे राज्य में फैल जायेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, मानसून के 16 जून तक ओडिशा पहुंच जाने की उम्मीद है. 18 जून तक झारखंड में मानसून प्रवेश कर जायेगा. इस बार मानसून की स्थिति काफी बेहतर रहेगी. पूरे झारखंड में अच्छी बारिश हो सकती है.
16 से 18 जून तक भारी बारिश की संभावना
श्री आनंद ने बताया है कि झारखंड के कई हिस्सों में 14 जून से ही गर्जन के साथ बारिश शुरू हो जायेगी. 16 से 18 जून तक राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. तेज हवा के साथ वज्रपात भी हो सकते हैं. मौसम विभाग ने 14 जून से ही पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. मानसून के सितंबर माह तक रहने की उम्मीद है. पिछले वर्ष झारखंड में मानसून ने 21 जून को प्रवेश किया था. किसानों ने धान का बिचड़ा सहित खेत तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया है.
लातेहार में शुक्रवार को 20 मिमी बारिश, तो मेदिनीनगर सबसे गरम रहा
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को लातेहार में 20 मिमी बारिश हुई, जबकि शुक्रवार को मेदिनीनगर सबसे गरम रहा. यहां का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. वहीं शुक्रवार को राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस कम है और पिछले 24 घंटे में 1.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. शाम में पूर्वी सिंहभूम व पश्चिमी सिंहभूम में भी हल्की बारिश हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है