25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सावधान! ई-केवाईसी नहीं करवाने वालों का गैस कनेक्शन हो सकता है ब्लॉक, 3 लाख से अधिक उपभोक्ता होंगे परेशान

Ranchi: राजधानी रांची में 3 लाख से अधिक गैस उपभोक्ताओं ने ई-केवाईसी नहीं करवाया है. इसकी वजह से उन्हें परेशानी भी हो सकती है. उपभोक्ताओं का गैस कनेक्शन भी ब्लॉक हो सकता है. ई-केवाईसी का काम फिंगर प्रिंट और फेस आईडी से किया जा रहा है.

Ranchi: राजधानी रांची में करीब 3 लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने केवाईसी नहीं कराया है, जिसकी वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. जानकारी के अनुसार, गैस कंपनियों के द्वारा वास्तविक गैस उपभोक्ताओं की पहचान करने के लिये सभी उपभोक्ताओं का ई-केवाईसी कराया जा रहा है. इसका लक्ष्य है कि रसोई गैस सही उपभोक्ता तक पहुंच सके. लेकिन रांचीवासी इस प्रक्रिया में रुचि नहीं दिखा रहे हैं, जिसका खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना पड़ सकता है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3.57 लाख उपभोक्ताओं ने नहीं कराया ई-केवाईसी

बता दें कि रांची में तीन गैस कंपनियों के लगभग 7 लाख 25 हजार गैस उपभोक्ता हैं. लेकिन इनमें से केवल 3 लाख 67 हजार उपभोक्ताओं ने ही ई-केवाईसी कराया है. अब भी करीब 3 लाख 57 हजार लोगों ने ई-केवाईसी नहीं कराया है. मालूम हो कि इनमें से इंडेन के 4.71 लाख, भारत गैस के 1.51 लाख और एचपी गैस के 1.03 लाख गैस उपभोक्ता हैं.

ई-केवाईसी नहीं करवाने पर हो सकती है परेशानी

वहीं, ई-केवाईसी के माध्यम से गैस कंपनियां सही गैस उपभोक्ताओं की पहचान करती है. ऐसे में अगर कई उपभोक्ता ऐसा है, जो अपने आवासीय पते को छोड़कर दूसरी जगह पर रहने चले गये हैं. लेकिन उनका कनेक्शन अब भी चल रहा है और इसका प्रयोग कोई अन्य व्यक्ति कर रहा है. इन्हें ई-केवाईसी नहीं कराने पर आने वाले दिनों में परेशानी बढ़ सकती है. साथ ही उनका गैस कनेक्शन भी ब्लॉक किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें अब सटीक टारगेट हासिल करना होगा और आसान, बीआईटी मेसरा में चल रहा मिसाइल पर शोध

फिंगर प्रिंट और फेस आईडी से हो रहा केवाईसी का काम

गैस कंपनियां ग्राहकों के फिंगर प्रिंट स्कैनर और फेस आईडी के जरिये ई-केवाईसी का काम कर रही है. ई-केवाईसी करवाने के लिये उपभोक्ताओं के पास आधार कार्ड के साथ-साथ रसोई गैस के उपभोक्ता नंबर की भी आवश्यकता होगी. इस दौरान उन लोगों का होना जरूरी है, जिन उपभोक्ताओं के नाम से गैस कनेक्शन है. इनका ई-केवाईसी में फिंगर स्कैनर या चेहरे से वेरिफिकेशन किया जा रहा है. इसके बाद यह प्रक्रिया पूरी होगी.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में पीएम आवास योजना के तहत 20 लाख से अधिक आवास बनाने का लक्ष्य, 15 मई तक बढ़ी सर्वे तिथि

पोटका में पेड़ से लटकता मिला ड्राईवर का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

RIMS: अब हर दिन राउंड करेंगे अधीक्षक और उपाधीक्षक, बेहतर बनायी जायेगी अस्पताल की व्यवस्था

भगवान बिरसा मुंडा समाधि स्थल का होगा विस्तार- मंत्री सुदिव्य सोनू

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel