पिपरवार. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को पिपरवार में लोगों ने खूब पसीना बहाया. मुख्य आयोजन बचरा चार नंबर मैदान में हुआ. आर्ट ऑफ लीविंग के योग गुरु श्री श्री रवि शंकर के शिष्य गिरिन गोविंद ने लोगों को योग कराये. कार्यक्रम का शुभारंभ श्री श्री गिरिन गोविंद व सीसीएल सीएमडी एनके सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर श्री गोविंद ने लोगों को योग का महत्व और इसके लाभ की जानकारी देते हुए लोगों को योग, आसन व प्राणायाम कराये. शिविर सुबह 6:30 से 7:30 बजे तक चला. इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने व्यवहार से दूसरों को प्रसन्नता दे वह योग है. योग से शरीर और मन स्वस्थ रहता है.
योग इतनी मुस्कान देता है, तो इसे क्यों नहीं आत्मसात करें
सीसीएल सीएमडी एनके सिंह ने इस दौरान कहा कि सीसीएल में इतने बड़े पैमाने पर पहली पर योग शिविर का आयोजन हुआ. अब तो योग की महत्ता बच्चा-बच्चा को पता है. यदि इस विद्या में है इतनी मुस्कान है, तो हम क्यों नहीं इसे आत्मसात करें? उन्होंने लोगों से रोज अपने-अपने घरों पर एक घंटा योग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि हम स्वस्थ रहेंगे तो हमारा परिवार स्वस्थ रहेगा. स्वस्थ परिवारों से स्वस्थ समाज बनेगा और अपने राज्य व देश का विकास होगा.
एक हजार से अधिक लोगों ने किया योग
योग शिविर में एक हजार से अधिक लोगों ने एक साथ योग कर पिपरवार में इतिहास रच दिया. इसके लिए भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया था. लोगों की सुविधा के लिए मंच पर बड़ा सा एलइडी स्क्रीन लगाया गया था. शिविर में दर्जनों स्कूलों के बच्चे व शिक्षक पहुंचे थे. सीसीएल की ओर से सबके लिए मैट, टी-शर्ट और चाय नाश्ते की व्यवस्था की गयी थी. बताया जाता है कि इतना भव्य आयोजन कोयला मंत्री के आगमन की संभावना को लेकर किया गया था. इस आयोजन में लगभग दो करोड़ रुपये खर्च किये गये. मौके पर सीसीएल निदेशक ऑपरेशन सीएस तिवारी, डीएफ पवन कुमार मिश्रा, डीपी हर्षनाथ मिश्रा, पिपरवार जीएम संजीव कुमार सहित क्षेत्र के कई अधिकारी, श्रमिक संगठनों के नेता, पंचायत प्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए. इधर, कोयलांचल के स्कूलों व पंचायत भवनों में भी योग किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है