23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खलारी कालीबाड़ी में की गयी मां विपत्तारिणी पूजा

दो दिवसीय मां विपत्तारिणी पूजा का शुभारंभ किया गया.

खलारी. खलारी पहाड़ी मंदिर मार्ग स्थित कालीबाड़ी में शनिवार को मां विपत्तारिणी पूजा समिति के द्वारा पूरे विधि-विधान से दो दिवसीय मां विपत्तारिणी पूजा का शुभारंभ किया गया. पूजा के पहले दिन कलश स्थापना एवं मां विपत्तारिणी की प्रतिमा को स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. पंडित नवकुमार बनर्जी, डॉ एसके घोषाल एवं आचार्य विश्वजीत घोषाल के द्वारा मां विपत्तारिणी की पूजा करायी गयी. पूजा के दौरान मां विपत्तारिणी को 13 प्रकार के फल एवं 13 प्रकार के मिष्ठान्न का भोग लगाया गया. पूजा को लेकर जानकारी देते हुए पूजा समिति के सचिव समर कुमार सेन ने बताया कि पूजा का समापन 29 जून रविवार को मां का पूजन, हवन एवं खीर व खिचड़ी भोग के साथ होगा. वहीं मां का वरण एवं मां की प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय तालाब में दोपहर दो बजे किया जायेगा. शनिवार को पूजा में क्षेत्र के बंगाली समुदाय के अलावा काफी संख्या में खलारी डकरा कोयलांचल क्षेत्र से मां के श्रद्धालु शामिल हुए. इस मौके पर मुख्य रूप से समिति के संयोजक डॉ चन्द्रशेखर रत्ना, अध्यक्ष नवकुमार बनर्जी, सचिव समर कुमार सेन, उपाध्यक्ष सुमित कुमार सिंह, अनुराग सिंह, सहसचिव रोहित नायक, महादेव घोषाल, मलय मुखर्जी, डॉ एस के घोषाल, आचार्य विश्वजीत घोषाल, संतोष गुप्ता, राजीव बनर्जी, कृष्णा कुमार, राजू विश्वकर्मा, बेबी घोषाल, काली बनर्जी, सुप्रिया घोषाल, उमेश कुमार, रामसूरत यादव, संजय गुप्ता, सुमंतो कुमार, प्रदीप लोहरा, चंदन गुप्ता, जयपाल लोहार सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel