प्रतिनिधि, बेड़ो.
थाना क्षेत्र के बेड़ो-लोहरदगा मार्ग में प्रखंड कॉलोनी के समीप मंगलवार की रात लगभग 10.30 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर पीसीआर हाइवे पेट्रोलिंग के जवानों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे रिम्स रांची भेज दिया. रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो. उसकी पहचान नरकोपी थाना क्षेत्र के डोरंडा पीपर टोली निवासी सुखराम मुंडा (30) पिता गंजाधर मुंडा के रूप में की गयी. मृतक के परिजनों ने बताया कि पुलिस ने घायल को एंबुलेंस 108 पर भेजने का प्रयास किया. लेकिन समय पर उसे एंबुलेंस उपलब्ध नहीं मिलने से उसे बेहतर इलाज नहीं मिल सका. अंततः उसकी रिम्स में मौत हो गयी. उसके शरीर से काफी खून बह चुका था. मृतक सुखराम मुंडा कांग्रेस पार्टी पंचायत अध्यक्ष अर्जुन मुंडा का भतीजा था.सड़क दुर्घटना में दो घायल :
इटकी.
थाना क्षेत्र के रांची-गुमला मुख्य मार्ग में गढ़गांव पुल के समीप शाम चार बजे एक कार डब्लूबी-32पी-8811 को दूसरे कार जेएच-01ई-0409 ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद कार पलट गयी. इसमें सवार सालो देवी (55) और सुगिया देवी (45) घायल हो गयीं. वहीं अन्य कार में सवार लोगों को हल्की चोटें आयी है. ग्रामीणों ने घायलों को बेड़ो पीएससी में प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल सुगिया देवी और सालो देवी को रिम्स रेफर कर दिया गया. सूचना पर पुलिस ने दोनों कारों को जब्त कर लिया है.बेड़ो. सुखराम मुंडा का फाइल फोटो.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है