रांची (वरीय संवाददाता). पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा है कि झारखंड में आज सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. बांग्लादेशी घुसपैठियों द्वारा पूरे राज्य का डेमोग्राफी चेंज कर दिया गया है. वहीं मूल आदिवासियों का बहला-फुसला कर धर्मांतरण किया जा रहा है. लेकिन सरकार वोट बैंक के लालच में पूरी तरह से चुप है. श्री सोरेन रविवार को मोरहाबादी स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे.
श्री सोरेन ने कहा कि अब चुप रहने का कोई फायदा नहीं है, इसलिए 30 जून से पूरे राज्य में आंदोलन शुरू किया जायेगा. श्री सोरेन ने कहा कि बोकारो में आदिवासी महिला के साथ बलात्कार की कोशिश हुई. लोगों ने हल्ला सुनकर आरोपी को पीटा. आज उस आरोपी को ही राज्य सरकार के मंत्री मुआवजा व नौकरी दे रहे हैं. क्या इसी दिन के लिए झारखंड राज्य का गठन हुआ था. श्री सोरेन ने कहा कि घुसपैठियों को बाहर करने के लिए केंद्र के आदेश पर अब सभी राज्याें में एसटीएफ का गठन किया जा रहा है. उम्मीद करते हैं कि इस प्रक्रिया से बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिह्नित कर राज्य से बाहर भेजा जायेगा.धर्म परिवर्तन करने वालों का आरक्षण खत्म हो
श्री सोरेन ने कहा कि जिस प्रकार से प्रलोभन देकर आदिवासियों को धर्मांतरित किया जा रहा है. ऐसे में हमारा स्पष्ट मानना है कि धर्म परिवर्तन करने वालों का आरक्षण तत्काल खत्म हो. श्री सोरेन ने कहा कि हाल ही में हैदरबाद हाइकोर्ट ने भी इस संबंध में एक स्पष्ट निर्देश दिया था कि धर्मांतरित व्यक्ति ने चूंकि उस धर्म का ही त्याग कर दिया है तो ऐसे लोगाें को आरक्षण नहीं मिलन चाहिए. श्री सोरेन ने कहा कि इस सरकार में भी काफी संख्या में धर्मांतरित लोग जनप्रतिनिधि निर्वाचित हुए हैं. हमारी मांग है कि ऐसे लोगों को आरक्षण का लाभ न मिले.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है