28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political News : सांसद ने न्यायपालिका का अपमान किया, अब संवैधानिक संस्था को डरा-धमका रहे : कांग्रेस

कांग्रेस विधायक दल नेता प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दुबे द्वारा उच्चतम न्यायालय और न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव खन्ना को लेकर दिये गये बयान की पार्टी घोर निंदा करती है.

रांची (वरीय संवाददाता). कांग्रेस विधायक दल नेता प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दुबे द्वारा उच्चतम न्यायालय और न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव खन्ना को लेकर दिये गये बयान की पार्टी घोर निंदा करती है. उनका यह बयान भड़काऊ और असंवैधानिक है. उनकी टिप्पणी न सिर्फ अपमानजनक है बल्कि लोकतंत्र के मूल स्तंभ पर सीधा प्रभार है. श्री यादव रविवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश समेत अन्य कांग्रेसजन भी मौजूद थे.

विधायक दल के नेता श्री यादव ने कहा कि सांसद संवैधानिक संस्थाओं को डराने-धमकाने वाला बयान दे रहे हैं. न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर हमला कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह भाजपा नेतृत्व के इशारे पर दिया गया है. भाजपा की रणनीति का यह हिस्सा है. देश में विद्वेष को फैलाने वाला है. भाजपा इस बयान से अपना पल्लू नहीं झाड़ सकती है.

…तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जायेगा

विधायक दल के नेता ने कहा कि सांसद द्वारा उच्चतम न्यायालय के अधिकार पर उंगली उठाना बड़बोलेपन और अल्पज्ञान का परिचायक है. संविधान की धारा 13 सहित कई धाराएं उच्चतम न्यायालय को शक्ति देती हैं कि संविधान की मूल भावना के विपरीत कोई कानून बनेगा तो वह उसकी समीक्षा कर सकती है. इस तरह के मामले में 1973 में केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य के मामले में 13 जजों की खंडपीठ द्वारा फैसला दिया जा चुका है. यह बयान एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है. कांग्रेस संविधान, लोकतंत्र, लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है. उन्होंने कहा कि यह न्यायालय की अवमानना है. क्रिमिनल रीट का मामला बनता है. आवश्यकता पड़ी तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जायेगा. भाजपा अगर सच बोल रही है, तो डॉ निशिकांत दुबे को बरखास्त करे.

राज्य भर में संविधान बचाओ रैली होगी : अध्यक्ष

प्रदेश अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि बेलगामी अधिवेशन और कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में लिये गये निर्णय को लेकर 40 दिनों तक चले अभियान की समीक्षा होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश, जिला, विधानसभा स्तर पर संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया जायेगा. मौके पर विधायक सुरेश बैठा, अनादि ब्रह्म, राकेश सिन्हा, सतीश पौल मुंजनी, सोनाल शांति, गजेंद्र सिंह, राजन वर्मा सहित कई नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel