पिपरवार. पिपरवार के सांसद प्रतिनिधि रवींद्र कुमार सिंह ने सोमवार को सीसीएल सीएमडी एनके सिंह से मिल कर ज्ञापन सौंपा. इसमें बचरा क्षेत्रीय अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने, महिला रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ को अस्पताल में नियुक्त करने, अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्स-रे मशीन लगाने व बचरा क्षेत्रीय अस्पताल को केंद्रीय अस्पताल का दर्जा देने की मांग शामिल है. इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि ने बचरा पेट्रोल पंप के निकट रेलवे अंडरपास की मरम्मत कराने व राय कोलियरी के निकट सपही नदी पर आवागमन के लिए पब्लिक पुल निर्माण की भी मांग की. इस पर सीएमडी ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है