26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Durga Puja: प्रशासन ने रोका पंडाल निर्माण, मंत्री संजय सेठ ने दी चेतावनी, कहा-धूमधाम से होगी दुर्गा पूजा

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि यह सनातन धर्म के खिलाफ सोची समझी साजिश है. उन्होंने कहा कि पुरानी विधानसभा मैदान में धूमधाम से दुर्गा पूजा होगी.

Durga Puja : पुराना विधानसभा मैदान में श्री रामलला पूजा समिति की ओर से दुर्गापूजा को लेकर बनाये जा रहे पंडाल के काम पर शुक्रवार को पुलिस ने रोक लगा दी थी. इस मामले में शनिवार को प्रेस वार्ता कर समिति के मुख्य संरक्षक सह केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि पूजा धूमधाम से बनायी जायेगी. राज्य सरकार और प्रशासन सनातन धर्मियों की पूजा पर किसी तरह की रोक लगायेगी, तो वह चुप नहीं बैठेंगे.

सांसद संजय सेठ ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

मंत्री संजय सेठ ने कहा कि रात में प्रशासन द्वारा पूजा पंडाल के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को डराया व धमकाया जाता है. इससे कुछ होनेवाला नहीं है. यदि हिम्मत है तो प्रशासन उनपर केस करे. प्रशासन को बात करनी है, तो हमसे करे. उन्होंने कहा कि पहले हरमू में पंडाल बनाने की पहल पर रोक लगायी गयी. इसके बाद एचइसी प्रबंधन से किराये पर जमीन लेकर पूजा पंडाल बनाया जा रहा है, तो इस पर भी सरकार को आपत्ति हो रही है.

सनातन धर्म के खिलाफ सोची समझी साजिश : संजय सेठ

यह पूरी तरह से सनातन धर्म के खिलाफ रची गयी सोची समझी साजिश है. उन्होंने कहा कि आस्था से खिलवाड़ करने वाले यह वही लोग हैं, जिन्हें भगवान श्रीराम के मंदिर से भी आपत्ति थी. श्रीराम मंदिर के प्रारूप का पंडाल बनाया जा रहा है, तो इसमें भी परेशानी हो रही है. यह सिर्फ और सिर्फ एक खास वर्ग को खुश करने का हथकंडा है. सरकार आस्था के साथ खिलवाड़ करना बंद करे.

निर्माण कार्य पर रोक लगायी गयी, तो दीवार बनकर खड़े रहेंगे : सीपी सिंह

विधायक सीपी सिंह ने कहा कि गुंडागर्दी के तहत ही पंडाल निर्माण कार्य में बाधा डाली जा रही है. सरकार में शामिल झामुमो, कांग्रेस और राजद के लोग खास वर्ग को खुश करने के लिए इस तरह का काम कर रहे हैं. यदि ऐसा हुआ, तो सनातन समाज बर्दाश्त नहीं करेगा. यदि पंडाल निर्माण कार्य पर रोक लगायी गयी, तो हम दीवार बनकर खड़े रहेंगे.

हम हिंदू समाज से साथ खड़े हैं : दीपक प्रकाश

सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि हिंदू समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाली राज्य सरकार को भगवान सद्बुद्धि दे. सरकार जानबूझकर सनातन समाज पर प्रहार कर रही है. लेकिन, वह हिंदू समाज के साथ खड़े हैं. वर्तमान सरकार जिस तरह सनातन विरोधी कार्य कर रही है, उससे तय है आनेवाले चुनाव में सरकार को जनता जरूर सबक सिखायेगी.

प्रशासन की आड़ में पूजा को बंद कराने का हो रहा काम : अशोक चौधरी

श्री रामलला पूजा समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि आज तक के इतिहास में एचइसी क्षेत्र में पूजा करने के लिए जमीन का भाड़ा नहीं दिया गया. इस बार पंडाल बनाने के लिए एचइसी प्रबंधन से किराये पर जमीन ली गयी है. एसके एवज में एचइसी को प्रतिदिन 18400 रुपये भुगतान किया जायेगा. पूजा पंडाल का निर्माण कार्य एक सितंबर से किया जा रहा है. पंडाल लगभग बनकर तैयार है, तो कहा जा रहा है अब यहां पूजा नहीं होगी. यदि मुख्यमंत्री चाहें तो वे बतौर मुख्य अतिथि आकर पंडाल का उद्घाटन करें. लेकिन, जिस तरह से प्रशासन की आड़ में पूजा को बंद कराने का काम किया जा रहा है, वह सरासर गलत है.

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel