रांची. झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का जन्मदिन खास अंदाज में मनाया. इस अवसर पर मंगलवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें राज्य के सीनियर पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया. कार्यक्रम के बाद खिलाड़ियों के साथ एक फोटो सेशन भी आयोजित किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने महेंद्र सिंह धौनी के साथ बातचीत की और यादगार लम्हों को कैमरे में कैद किया. इस मौके पर खिलाड़ियों को धौनी से सीखने और उनके अनुभवों को जानने का सुनहरा अवसर मिला. इस आयोजन में जेएससीए के पदाधिकारी भी मौजूद रहे, जिनमें अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव, उपाध्यक्ष संजय सहाय, सचिव सौरभ तिवारी, संयुक्त सचिव शाहबाज नदीम और कोषाध्यक्ष अमिताभ घोष शामिल थे. भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आरपी सिंह ने भी इस खास मौके पर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. जेएससीए के आग्रह पर आरपी सिंह झारखंड के गेंदबाजों को टिप्स देने रांची पहुंचे हैं. यह आयोजन खिलाड़ियों के लिए न सिर्फ प्रेरणादायक रहा, बल्कि उन्हें अपने आदर्श खिलाड़ी से मिलने और संवाद करने का अनमोल मौका भी मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है