मैक्लुस्कीगंज. खलारी प्रखंड में लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह जलजमाव अब आम बात हो गयी है. लेकिन लपरा पंचायत के मंगरुतरी चौक से राजू मुंडा के घर तक सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है. ग्रामीणों संग स्कूली बच्चों को आवागमन में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. दो सौ आबादी वाले आदिवासी बहुल इस गांव के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. पंचायत की पंसस नीतू मुंडा इसी गांव में रहती हैं. उन्होंने बताया कि लगभग तीन माह पूर्व खलारी प्रखंड कार्यालय में एक आवेदन देकर उक्त मार्ग को दुरुस्त कराते हुए पीसीसी पथ निर्माण कराने की मांग की थी. आवेदन में संबंधित अधिकारियों को अवगत कराते हुए बताया गया था कि बारिश के दिनों में स्थिति बदतर हो जाती है, जिससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन आदिवासी बहुल गांव की जर्जर हालात की ओर किसी का ध्यान नहीं है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है. मामले को लेकर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर असित कुमार ने बताया कि इस तरह की आवेदन की जानकारी नहीं है. मार्ग कीचड़ में तब्दील हो गया और ग्रामीणों को परेशानी हो रही है, तो आपसी समन्वय बनाकर फंड आते ही समस्याओं से निजात दिलाने का प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है