मैक्लुस्कीगंज.
मैक्लुस्कीगंज में शहादत का पर्व मुहर्रम शांति व सौहार्द से मनाया गया. थाना क्षेत्र के छापरटोला, खलारी बाजारटांड़ व हुटाप से ताजिया अखाड़ा के साथ जुलूस में मुस्लिम समुदाय के लोग नगर भ्रमण कर अखाड़ा ताजिया का मिलान किया. मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन भी मुस्तैद दिखा. वहीं मिलान स्थल पर लाठी से स्थानीय कलाकारों ने शानदार करतब दिखाये. इस दौरान मुस्लिम धर्मावलंबी नारे भी लगा रहे थे. अतिथियों ने पुरस्कार वितरण किया. इधर अंजुमन इस्लामिया कमेटी मैक्लुस्कीगंज ने इस वर्ष ताजिया अखाड़ा जुलूस आदि खेल का आयोजन नहीं किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है