26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खलारी में निकला मुहर्रम का मातमी जुलूस

इंसाफ की जंग में शहीद हुए हजरत इमाम हुसैन साहेब और उनके समर्थकों की याद में खलारी में मुहर्रम का मातमी जुलूस निकाला गया.

प्रतिनिधि, खलारी.

इंसाफ की जंग में शहीद हुए हजरत इमाम हुसैन साहेब और उनके समर्थकों की याद में खलारी में मुहर्रम का मातमी जुलूस निकाला गया. क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ों के लोग अपने-अपने निशानों के साथ खलारी बैंक चौक पर एकत्र हुए और सेन्ट्रल मंहर्रम कमेटी द्वारा आयोजित शस्त्र व लाठी खेल प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रतियोगिता का उदघाटन खलारी थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक जयदीप टोपो व पीएचसी खलारी के चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ इरशाद ने फीता काटकर और लाठी भांजकर किया. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत बैच लगाकर और साफा बांधकर किया गया. अखाड़ों के खलीफाओं ने अपनी-अपनी टीमों के साथ बारी-बारी से तलवार और लाठी के खेल का प्रदर्शन किया. खेल संचालक के नारे और शायरी, ताशा और लाउडस्पीकर की धुनों ने खिलाड़ियों में जोश भर दिया. अतिथियों ने खिलाड़ियों की कला और खेल की प्रशंसा की. इस बार पहली बार किशोरियों की टोली ने भी लाठी का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया. वहीं जेहलीटांड़ से एकमात्र ताजिया लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा. जिस पर महिलाओं ने सिरनी फातिहा करायी. प्रतियोगिता में हुटाप मोड़, छापरटोला, भूतनगर, मस्जिद मोहल्ला, जेहलीटांड़, जी टाइप और खलारी बाजारटांड़ की टीमों ने भाग लिया. सभी प्रतिभागी टीमों को कमेटी की ओर से छोटा-बड़ा डेग देकर सम्मानित किया गया. मौके पर लगे मेले में पारंपरिक मिठाइयों की जमकर बिक्री हुई. मंच का संचालन कमेटी के सचिव इम्तियाज अंसारी और खेल का संचालन परवेज आलम ने किया. इस अवसर पर सेन्ट्रल मुहर्रम कमेटी के संरक्षक अब्दुल्ला अंसारी, अध्यक्ष साबिर अंसारी, उपाध्यक्ष सलामत अंसारी, महासचिव राजा खान, सुल्तान अंसारी, इसराइल अंसारी, बशीर अंसारी, असलम अली, इस्माइल अंसारी, तजमुल अंसारी, बाबू खान, इकबाल खान, खालिद अंसारी, जावेद अंसारी, शहनवाज, नसीम अंसारी, आशिक अंसारी, परवेज, जफरुद्दीन अंसारी, जाहिद अंसारी, महफूज अंसारी, सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल थे.

खलारी बैंक चौक पर शस्त्र व लाठी खेल का आयोजन

06 खलारी 01:- लाठी भांजते पुलिस निरीक्षक जयदीप टोप्पो व डाॅ इरशाद.

06 खलारी 02:, खेल का प्रदर्शन करते कमेटी के संरक्षक अब्दुल्ला अंसारी व अन्य.

06 खलारी 03:- जेहलीटांड़ अखाड़ा की ओर से खेल में भाग लेते नन्हे बच्चे.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel