23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजधानी रांची में कल निकाला जायेगा मुहर्रम के पहलाम का जुलूस, रूट किया तय

सभी जुलूस सुबह 11 बजे दिन अलबर्ट एक्का चौक पहुंच जायेंगे. यहां से एक साथ मेन रोड, सर्जना चौक, टैक्सी स्टैंड, कुमुद बाबू लेन होते हुए लेक रोड स्थित मिलन चौक पहुंचेंगे.

Muharram in Ranchi: राजधानी रांची में सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के तत्वावधान में कल यानी 29 जुलाई को मुहर्रम के पहलाम का जुलूस निकलेगा. जुलूस सुबह आठ बजे निकलेंगे और दोपहर 12 बजे तक लेक रोड स्थित मिलन चौक पहुंचेंगे. कमेटी के सरपरस्त सईद, धवताल अखाड़ा के साहेब अली, खलीफा रोजन गद्दी, इमामबख्श अखाड़ा के प्रमुख खलीफा महजूद, लीलू अली अखाड़ा के प्रमुख खलीफा सज्जाद, सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष जावेद गद्दी, अकीलुर्रहमान, इस्लाम, आफताब आलम के नेतृत्व में जुलूस के मार्ग का निर्धारण हुआ है.

ये हैं विभिन्न अखाड़ों के जुलूस के तय रास्ते

धवताल अखाड़े के सभी जुलूस साहेब अली की सरपरस्ती व रोजन गद्दी के नेतृत्व में भीठा, चंदवे, जयपुर, कोंगे से अपने निर्धारित मार्ग कांके रोड होते हुए रातू रोड, स्व किशोरी सिंह यादव चौक से गुजरकर शहीद चौक पहुंचेंगे. सभी जुलूस सुबह 11 बजे दिन अलबर्ट एक्का चौक पहुंच जायेंगे. यहां से एक साथ मेन रोड, सर्जना चौक, टैक्सी स्टैंड, कुमुद बाबू लेन होते हुए लेक रोड स्थित मिलन चौक पहुंचेंगे.

  • बरियातू व मोरहाबादी के जुलूस मेडिकल रोड और करमटोली होते हुए अपने निर्धारित मार्ग से होकर अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचेंगे.

  • हरमू, गाड़ीखाना, पुरानी रांची के सभी जुलूस एक साथ किशोरगंज चौक, कार्टसराय रोड, जेजे रोड, कोतवाली से होते हुए शहीद चौक पहुंचेंगे.

  • लालपुर और थड़पखना के सभी जुलूस अपने निर्धारित मार्ग एचबी रोड होते हुए अलबर्ट एक्का चौक पहुंचेंगे.

  • इमामबख्श अखाड़ा के सभी जुलूस प्रमुख खलीफा महजूद के नेतृत्व में हिंदपीढ़ी खेत मुहल्ला, नेजाम नगर, मोजाहिद नगर, हिंदपीढ़ी के सभी अखाड़े के साथ ग्वाला टोली चौक, सेंट्रल स्ट्रीट, एकरा मस्जिद चौक व कर्बला चौक पहुंचेंगे.

  • हिंदपीढ़ी, बंसी चौक, कोहिनूर चौक के जुलूस शम्स नौजवान मुहर्रम कमेटी के नेतृत्व में निर्धारित मार्ग से होकर लेक रोड स्थित छत्ता मस्जिद के पास पहुंचेंगे. इमामबख्श अखाड़ा के भी सभी जुलूस दोपाहर 12 बजे से पहले मिलन स्थल तक पहुंच जायेंगे.

  • लीलू अली अखाड़ा के प्रमुख खलीफा सज्जाद के नेतृत्व में मौलाना आजाद काॅलोनी, चिश्तिया अखाड़ा, रजा कालोनी, कांटाटोली कुरैशी मुहल्ला, कांटाटोली चौक होते हुए सभी जुलूस संयुक्त रूप से गुदरी चौक पहुंचेंगे. यहां नाजिर अली लेन, बलदेव सहाय लेन, अली नगर, चिश्तिया नगर सहित सभी अखाड़े काली स्थान रोड, रमा शर्मा लेन, चर्च रोड प्रथम स्ट्रीट होते हुए उर्दू लाइब्रेरी के पास पहुंचेंगे. यहां तीनों प्रमुख अखाड़ाें के झंडों का मिलन होगा.

  • उर्दू लाइब्रेरी के बाद धवताल, इमामबख्श और लीलू अली अखाड़ा के सभी जुलूस अपर बाजार स्थित धवताल इमामबाड़ा पहुंचेंगे. यहां सलामी देने के बाद कर्बला पहुंचेंगे. फातेहा के बाद इसका समापन होगा.

डोरंडा में आज नवमी और ताजिया का जुलूस निकलेगा

डोरंडा सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के तत्वावधान में शुक्रवार शाम सात बजे नवमी और ताजिया जुलूस निकाला जायेगा. कमेटी के सदर अशरफ अंसारी व सचिव मुमताज गद्दी ने कहा कि जुलूस अपने अखाड़ों से निकलकर विभिन्न मार्गों से होते हुए रात आठ बजे यूनुस चौक डोरंडा पहुंचेंगे. इसके बाद सभी जुलूस व ताजिया अपने-अपने इलाके लौट जायेंगे. वहीं शनिवार सुबह सात बजे नवमी का जुलूस निकाला जायेगा, जो निर्धारित मार्ग से होकर सुबह आठ बजे युनूस चौक पहुंचेगा. यहां से सभी जुलूस सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के तत्वावधान में मेन रोड के लिये निकलेंगे.

सुरक्षा में रैफ सहित 1200 जवानों की होगी तैनाती

मुहर्रम में सुरक्षा के लिए रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) की एक कंपनी सहित 1200 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती होगी. साथ ही मुहर्रम जुलूस पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जायेगी. सुरक्षाकर्मियों में रैफ की तीन, इको की 10, आइआरबी, एसआइआरबी, जिला पुलिस की लाठी-पार्टी शामिल हैं. साथ ही वाटर केनन, वज्र वाहन, टीयर गैस की टीम भी तैनात रहेगी. अति संवेदनशील और संवेदनशील इलाकों में रैफ को तैनात किया जायेगा. पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रखेगी. किसी भी ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट पर ग्रुप के एडमिन व पोस्ट करनेवाले पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. प्रशासन ने लोगों से किसी भी अफवाह से बचने की अपील की है.

हजरत अब्बास की याद में निकाला गया मातमी जुलूस

मस्जिद जाफरिया में आठवीं मुहर्रम पर गुरुवार को हजरत अली के बेटे इमाम हसन, हुसैन के भाई हजरत अब्बास की फातिहा पढ़ी गयी. फिर मजलिस जिक्र शहीदाने कर्बला का आयोजन हुआ. राज्य हज कमेटी के सदस्य हजरत मौलाना अल्हाज सैयद तहजीबुल हसन रिजवी ने कहा कि हर देश का अपना एक (परचम निशान) प्रतीक होता है. हर सरकार का अपना एक क्षेत्र होता है. इसी क्षेत्र के भीतर उस देश का झंडा फहराया जाता है. लेकिन पूरी दुनिया में एक ही हजरत अब्बास का निशान है, जो लहरा रहा है. सभा के बाद हजरत अब्बास की शहादत की याद में अल्म का मातमी जुलूस निकाला गया. जुलूस मस्जिद जाफरिया से चर्च रोड, हनुमान मंदिर, डॉ फतेहउल्लाह रोड होते हुए वापस मस्जिद जाफरिया पहुंचा. हाय हुसैन, प्यासे हुसैन की सदा से पूरा इलाका गूंज उठा. नाैहा खानी कासिम अली, अमीर गोपाल पुरी, रजा तुराबी कर रहे थे. शुक्रवार को मुहर्रम की नौवीं का जुलूस रात आठ बजे अनवर आर्केड से सैयद फराज अब्बास और उनके परिवार की मौजूदगी में निकाला जायेगा.

Also Read: मुहर्रम में हर चौक पर रहेगी पुलिस, झरिया में ड्रोन से होगी निगरानी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel