प्रतिनिधि, बेड़ो.
प्रखंड के करांजी गांव में बुधवार को खेल नुमाइश और मेला का आयोजन किया गया. उप प्रमुख मोद्दसिर हक और बबलू खान ने तलवार भांज कर खेल का उदघाटन किया. मेला में करांजी, जराटोली और नगड़ी टोली सहित अन्य गांवों के पांच अखाड़ेधारियों ने बैंड बाजा के साथ जुलूस निकाला. अखाड़ेधारियों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मेला में अतिथियों व कमेटी के ओहदेदारों को पगड़ी पोशी, बैच लगाकर व शाॅल भेंट कर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि उपप्रमुख मोद्दसिर हक ने कहा कि मुहर्रम कुर्बानी व बलिदान की याद ताजा करता है. मुहर्रम शहीद-ए-कर्बला इमाम हसन और इमाम हुसैन की कुर्बानी और सच्चाई की राह पर चलने की तरबियत देती है. कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि प्रो करमा उरांव, मंजूर अंसारी, हाजी इस्माइल अंसारी, मकबुल अंसारी, फहीम, मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मोख्तार अंसारी, मतीन अंसारी, नौशाद आलम, हसीबुल अंसारी, अब्दुल्लाह अंसारी, बबलू खान, अमीन अंसारी, सोयब अंसारी, सहबान अंसारी, तबरेज अंसारी, खालिद व रफीक अंसारी आदि उपस्थित थे.-2 शस्त्र चालन की उदघाटन करते लोग.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है