तेज बारिश के बीच मेन रोड से निकला जुलूस, रास्ते में हुआ स्वागत, कर्बला में हुआ समापन
अखाड़ों के करतबों ने खींचा ध्यान, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अखाड़े सम्मानित
कर्बला की याद में निकाला जुलूस
रांची. राजधानी रांची में रविवार को मुहर्रम के पहलाम का जुलूस अकीदत, अनुशासन और सौहार्द्र के साथ निकाला गया. बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने इसमें भाग लिया. सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के नेतृत्व में निकला यह मुख्य जुलूस शहर के विभिन्न मोहल्लों से होते हुए लेक रोड स्थित मिलन चौक पर पहुंचा, जहां विभिन्न टोलियों का आपसी मिलन हुआ. शाम सात बजे यह जुलूस मेन रोड होते हुए काली मंदिर चौक, अल्बर्ट एक्का चौक, शहीद चौक से गुजरता हुआ धवताल इमामबाड़ा पहुंचा और वहां से वापस अपने-अपने कर्बला की ओर बढ़ गया. देर रात तक चले इस आयोजन का समापन नियाज-फातिहा कर और निशान ठंडा करने के साथ हुआ. जुलूस में शामिल लोगों का शहर के विभिन्न इलाकों में स्वागत किया गया. उन्हें पगड़ी और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया. विभिन्न अखाड़ों द्वारा प्रस्तुत शारीरिक प्रदर्शन को लेकर लोग प्रभावित हुए. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अखाड़ों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान किये गये.
जुलूस का नेतृत्व करनेवाले प्रमुख लोग
धवताल अखाड़ा व इमामबख्श अखाड़ा के अधीन आने वाले मुहर्रम के पहलाम के जुलूस का नेतृत्व प्रमुख खलीफा पप्पू गद्दी और महजूद खलीफा कर रहे थे. सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के सरपरस्त सइद की सरपरस्ती और सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष जावेद गद्दी, महासचिव अकीलुर्रहमान, प्रवक्ता इसलाम, उपाध्यक्ष आफताब आलम समेत सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के अन्य पदाधिकारी कर रहे थे. भारी बारिश के कारण समय की पाबंदी नहीं हो सकी. लेकिन, जुलूस आपसी सौहार्द्र व अनुशासित ढंग से निकाला गया. जुलूस में जावेद गद्दी, आफताब आलम, साहेब अली, तौहीद, उप खलीफा रोजन गद्दी, जमील गद्दी, परवेज अख्तर, नौशाद, जसीम हसन, अय्यूब राजा खान, मंसूर चिश्ती, फनी गद्दी, मासूम गद्दी, सन्नी, बब्लू भाई सहित अन्य गणमान्य पदाधिकारियों और खलीफा शामिल थे.श्री महावीर मंडल ने किया जुलूस का स्वागत
श्री महावीर मंडल की ओर से महावीर चौक में मंडल के अध्यक्ष जयसिंह यादव द्वारा स्वागत किया गया. उन्होंने सभी को पगड़ी व मोमेंटो देकर सम्मानित किया.बारिश के बीच गूंजा ‘या अली, या अली’
या अली या अली समेत अन्य नारों से सदा गूंज रहा था. ताशा पार्टी की धून पर लोग नारे को बुलंद करते हुए छोटे-छोटे निशान लहराते हुए चल रहे थे. जुलूस को देखने के लिए लेक रोड से लेकर उर्दू लाइब्रेरी चौक, काली मंदिर चौक सहित अन्य जगहों पर लोगों की भीड़ रही.
धनिया गरी और चाय की दुकानों पर रही भीड़
जुलूस देखने आए लोगों ने धनिया गरी की खूब खरीदारी की. वहीं, नारियल की भी अच्छी बिक्री हुई. इसके अलावा खिलौने सहित विभिन्न व्यंजनों की दुकानों में भी लोगों की भीड़ रही. सबसे अधिक भीड़ चाय की दुकानों में रही, जहां बारिश में भींगे लोगों ने इसे पीकर मौसम का आनंद लिया.
कर्बला चौक में लगा था मेला
मुहर्रम के अवसर पर कर्बला चौक में मेला लगा था. लोगों ने विभिन्न सामग्रियों की खरीदारी की. इसके अलावा काफी संख्या में लोग कर्बला में जाकर नियाज फातिया किया. इसके बाद लोगों ने मेला का आनंद लिया.रोजेदारों के लिए की गयी विशेष व्यवस्था
जुलूस के दौरान रोजेदारों के लिए रोजा खोलने की व्यवस्था की गयी थी. जैसे ही मगरीब का अजान हुआ वैसे ही रोजेदारों से रोजा खोलने के लिए अपने-अपने कैंप में आने का आग्रह कर रहे थे. उनके लिए खजूर से लेकर फल सहित अन्य कुछ की व्यवस्था की गयी थी. कई शिविर में लोगों के बीच खिचड़ा व पुलाव के अलावा चना, शर्बत आदि बांटे जा रहे थे.क्रांति क्लब व राइन पंचायत ने लगाया सेवा शिविर
लेक रोड में क्रांति क्लब डेली मार्केट दुकानदार समिति और राइन पंचायत की ओर से शिविर लगाया गया था. इसके माध्यम से जुलूस का स्वागत किया गया. वहीं, पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. जुलूस में शामिल अखाड़ों को ट्राॅफी दिया गया. वहीं, प्रथम, द्वितीय और तृतीय का इनाम भी दिया गया. वहीं, लंगर भी बांटा जा रहा था. इस अवसर पर लीलू अली खलीफा के प्रमुख खलीफा सज्जाद, हाजी फिरोज, अकबर, नसीम डब्लू के अलावा अन्य गणमान्य मौजूद थे. संचालन अब्दुल क्यूम कर रहे थे. इस अवसर पर हारुन, मोकीम, रउफ, सज्जाद मोनू, हाजी अब्दुल रउफ सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है