26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mulayam Singh Yadav Death: UP के पूर्व CM मुलायम सिंह यादव के साथ झारखंड के कई नेताओं ने किया था काम

समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के साथ झारखंड के कई नेताओं के गहरे संबंध रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सरीखे नेता मुलायम सिंह के साथ काम कर चुके हैं. वहीं, राज्य के अन्य नेताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है.

Mulayam Singh Yadav Death: सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के साथ झारखंड के नेताओं के गहरे संबंध रहे है़ं मुलायम सिंह यादव के साथ समाजवादी आंदोलन में काम किया़  पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय जनता पार्टी के जमाने से मुलायक सिंह के साथ राजनीतिक गतिविधियों व कामकाज में शामिल रहे. स्वर्गीय चंद्रशेखर के नेतृत्व में दोनों ही नेताओं ने साथ काम किया. इसके बाद जनता दल के जमाने में श्री सहाय ने मुलायम सिंह के साथ काम किया. देवीलाल, वीपी सिंह, रामविलास पासवान आदि नेताओं के साथ तब मुलायम विपक्ष को गोलबंद करने की धुरी रहे. वर्तमान में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पूर्व में सपा के प्रदेश अध्यक्ष थे. प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए बन्ना गुप्ता ने मुलायम सिंह के साथ काम किया. मनोहर यादव, राजीव रंजन मिश्रा, शमशेर आलम सहित कई नेताओं ने मुलायम के साथ जनता दल में काम किया.

2003 में जमशेदपुर आये थे मुलायम

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष के रूप में मुलायम सिंह यादव 2003 में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने जमशेदपुर आये थे. 25 व 26 सितंबर 2003 को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की जमशेदपुर में बैठक हुई थी. बैठक में मुलायम सिंह यादव ने घोषणा की थी कि समाजवादी पार्टी अब राष्ट्रीय पार्टी बन गयी है. शहर आगमन के दौरान मुलायम सिंह यादव ने यूपी संघ में मोतीलाल नेहरू की प्रतिमा का अनावरण भी किया था.

संसदीय राजनीति का एक सशक्त स्तंभ धराशायी हो गया : सुबोधकांत

पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि भारत की संसदीय राजनीति के एक सशक्त स्तंभ के रूप में स्थापित देश के कद्दावर राजनेता मुलायम सिंह यादव के निधन से भारतीय राजनीति में सूनापन आ गया है. जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है. उनका असामयिक निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. समाजवादी विचारधारा के पक्षधर एवं समतामूलक समाज के लिए काम करते रहे़. देश की जनता के प्रति उनके उल्लेखनीय कार्य अविस्मरणीय है.

Also Read: Mulayam Singh Yadav Death: झारखंड CM हेमंत सोरेन मंगलवार को जाएंगे सैफई, देंगे श्रद्धांजलि

सत्ता में समाजवादी विचारधारा स्थापित किया : स्पीकर

विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने शाेक जताते हुए कहा कि सत्ता में समाजवादी विचारधारा को मजबूती से स्थापित किया. वे भारतीय राजनीति के मर्मज्ञ थे. उनके देहांत पर आज पूरा देश मर्माहत है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है.

समाजवादी आंदोलन के पुरोधा थे मुलायम : सुदेश

आजसू अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव समाजवादी आंदोलन के पुरोधा थे. इनके निधन से भारतीय राजनीति में गहरा शून्य उत्पन्न हो गया है. वह जुझारू और संघर्षशील राजनेता के साथ-साथ समाजवादी राजनीति के मजबूत स्तंभ थे. शोषितों, वंचितों और पिछड़ों को अग्रिम पंक्ति में लाने के लिए उनके प्रयास और संघर्ष को हमेशा याद किया जायेगा.

भाजपा नेताओं ने जताया शोक, अपूरणीय क्षति बताया

भाजपा नेताओं ने पूर्व रक्षा मंत्री व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताया है. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि कहा कि इनके निधन से भारतीय राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है. विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि आज एक गरीबों का मसीहा व समाजवादी नेता खो दिया है. उनके द्वारा किये गये रिक्त स्थान को भरना मुश्किल होगा. उन्होंने कहा कि ईश्वर नेताजी के परिजनों व शुभचिंतकों को दुःख की इस घड़ी में सहन करने की शक्ति प्रदान करे. वहीं, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव के निधन से स्तब्ध और मर्माहत हूं. उनके निधन से उतर प्रदेश सहित पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है. राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय सहित अन्य नेताओं ने भी शोक व्यक्त किया है.

Also Read: रांची और जमशेदपुर आये थे सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव, झारखंड के नेताओं ने नेताजी को दी श्रद्धांजलि

मुलायम सिंह यादव सामाजिक न्याय आंदोलन के योद्धा : माकपा

माकपा राज्य सचिवमंडल ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताया है. राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि वे पिछले तीन दशकों से सामाजिक न्याय आंदोलन के एक प्रमुख योद्धा के साथ- साथ सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम पंक्ति में रहे. श्री यादव माकपा और वामपक्ष के साथ धर्मनिरपेक्ष शक्तियों की व्यापक एकता के पक्षधर थे. विप्लव ने कहा कि शोक की इस घड़ी में उनके परिवार के सभी सदस्यों और समाजवादी पार्टी के सहयोगियों के प्रति अपनी गहरी संवेदना जताता है.

भाकपा ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर जताया शोक

भाकपा ने समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताया है. पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, राज्य सचिव महेंद्र पाठक, जिला सचिव अजय कुमार सिंह ने एक संयुक्त बयान जारी कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया है. पार्टी ने कहा कि मुलायम सिंह एक सच्चे समाजवादी नेता होने के साथ – साथ दबे – कुचले की आवाज थे. भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि यही कारण था कि मुलायम सिंह यादव देश के रक्षा मंत्री के साथ ही उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे.

देश के लिए अपूरणीय क्षति : राजेंद्र

मूलवासी सदान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने सपा के संस्थापक अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. श्री प्रसाद ने कहा कि मुलायम सिंह यादव डॉ राममनोहर लोहिया के सच्चे अनुयायी थे. वे सरल स्वभाव, मिलनसार और जमीन से जुड़े राजनेता थे. उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है.

Also Read: Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह के निधन पर CM हेमंत सहित झारखंड के कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel