रांची. राज्य में मॉनसून के आगमन और मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए प्रशासक सुशांत गौरव ने सोमवार को निगम के पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक की. मौके पर श्री गौरव ने कहा कि भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए सभी कर्मी 24 घंटे अलर्ट मोड में रहेंगे. उन्होंने रांची को सात जोन में बांटकर हर जोन के लिए क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) का गठन करने का निर्देश दिया. इस टीम में उन्होंने सहायक प्रशासक, नगर प्रबंधक, सैनिटरी सुपरवाइजर, कनीय अभियंता व सुपरवाइजर को रखने का निर्देश दिया. श्री गौरव ने कहा कि उक्त टीम जलजमाव वाले स्पॉट का निरीक्षण करते हुए इसकी स्थिति, संभावनाएं और मूल कारणों की विस्तृत जांच करेगी. साथ ही अविलंब कार्रवाई करते हुए जलजमाव की स्थिति को व्यवस्थित करेगी. संबंधित जगह पर भविष्य में ऐसी परिस्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए उचित कार्रवाई की जायेगी. बैठक में अपर प्रशासक संजय कुमार, उप प्रशासक रवींद्र कुमार, गौतम प्रसाद साहू, सहायक प्रशासक, नगर प्रबंधक एवं नगर अभियान प्रबंधक उपस्थित थे. जलजमाव के लिए सभी मशीनरी का करें उपयोग: प्रशासक ने जलजमाव व नालियों की सफाई के लिए निगम की सभी मशीनरी जेसीबी, सुपर सकर मशीन, डिसिल्टिंग मशीन आदि का उपयोग करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जो नालियां नन-फंक्शनल होकर महीनों से बंद पड़ी हैं, उन्हें खोद कर फंक्शनल किया जाये. जलजमाव हो तो करें शिकायत दर्ज: उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि अगर उनके क्षेत्र में जलजमाव हो रहा है तो वे इसकी शिकायत नगर निगम के कनेक्ट सेंटर 18005701235 पर दर्ज करायें. प्राथमिकता के आधार पर ऐसी शिकायतों का निबटारा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है