26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi Municipal Corporation News : नगर निगम ने शुरू की स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता, थीम- मेरा वार्ड, मेरा गर्व…

रांची नगर निगम ने स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता-2025 शुरू की है, जिसकी थीम ‘मेरा वार्ड, मेरा गर्व...’ है. इसका उद्देश्य स्वच्छता में नागरिक सहभागिता को बढ़ावा देना, सफाई व्यवस्था की गुणवत्ता में सुधार लाना और सफाई कार्यों से जुड़े कर्मियों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करना है.

रांची. रांची नगर निगम ने स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता-2025 शुरू की है, जिसकी थीम ‘मेरा वार्ड, मेरा गर्व…’ है. इसका उद्देश्य स्वच्छता में नागरिक सहभागिता को बढ़ावा देना, सफाई व्यवस्था की गुणवत्ता में सुधार लाना और सफाई कार्यों से जुड़े कर्मियों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करना है. इस अवसर पर निगम के उप प्रशासक रवींद्र कुमार एवं गौतम प्रसाद साहू मौजूद थे. उप प्रशासक ने बताया कि यह प्रतियोगिता प्रशासक के निर्देश पर शुरू की गयी है. इसके तहत उत्कृष्ट कार्य करनेवाले एमपीएस एवं जोनल सुपरवाइजरों को नगर निगम द्वारा सम्मानित किया जायेगा.

ऐसे होगा प्रतियोगिता का संचालन

प्रत्येक एमपीएस को अपने वार्ड में निर्धारित मापदंडों के अनुसार सफाई सुनिश्चित करनी होगी और साप्ताहिक निरीक्षण के लिए निरीक्षण टीम को आमंत्रित करना होगा. निरीक्षण के बाद प्रदर्शन का मूल्यांकन कर अंकों के आधार पर योग्यता निर्धारित की जायेगी. 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त करनेवाले एमपीएस को प्रतियोगिता में क्वालिफाई माना जायेगा. मासिक प्रदर्शन के आधार पर श्रेष्ठ एमपीएस एवं जोनल सुपरवाइजरों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिए जायेंगे.

अंक आधारित मूल्यांकन के मापदंड इस प्रकार होंगे

मापदंड——अधिकतम अंक

गीला कचरा की मात्रा में प्रतिमाह 10% वृद्धि (न्यूनतम 2% अनिवार्य)——20 अंक

जीवीपी रहित वार्ड (अधिकतम 2 जीवीपी मान्य)——20 अंकस्वच्छ एवं कचरा मुक्त नालियां——20 अंकशिकायत का 24 घंटे में समाधान या शिकायत न होना——10 अंक

चौक-चौराहों एवं संपर्क पथों की सफाई——10 अंक

कार्य के दौरान सफाईकर्मी पीपीई यूनीफॉर्म में——10 अंकग्रास कटिंग की स्थिति——10 अंककुल——100 अंक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel