22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Museum Day: झारखंड में इन जगहों पर बनेगा साइंस और ट्राइबल म्यूजियम, जानिये क्या होगा खास

Museum Day: झारखंड में राज्य सरकार नया टूरिज्म हब तैयार कर रही है. इसे लेकर सरकार ने घाटशिला में ट्राइबल म्यूजियम और दुमका में साइंस म्यूजियम बनाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही राज्य सरकार जमशेदपुर और बीआईटी सिंदरी में साइंस सेंटर और तारामंडल की भी स्थापना करेगी.

रांची, संजीव सिंह: राज्य सरकार ने जनजातीय समाज की परंपरा और संस्कृति को बचाने तथा प्रचार-प्रसार के लिए घाटशिला में ट्राइबल म्यूजियम (Museum Day) बनाने का फैसला किया है. इसके लिए काउंसिल द्वारा को-ऑर्डिनेशन बिल्डिंग हैंडओवर कर भवन में आधारभूत संचरना तैयार करने की कार्रवाई भी शुरू हो गयी है. इसके साथ ही राज्य सरकार सिदो-कान्हू मुर्मू विवि दुमका के कैंपस में साइंस म्यूजियम की स्थापना करेगी. इस संबंध में मंत्री सुदिव्य कुमार ने राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद कोलकाता के साथ समन्वय कर प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है. सरकार की इस पहल से न केवल राज्य के पर्यटन को नई दिशा मिलेगी, बल्कि झारखंड आने वाले लोग राज्य के इतिहास को भी करीब से जानेंगे.

साइंस सेंटर और तारामंडल की भी होगी स्थापना

बता दें कि म्यूजियम स्थापना के साथ ही राज्य सरकार ने जमशेदपुर और बीआईटी सिंदरी में साइंस सेंटर और तारामंडल बनाने का भी निर्णय लिया है. इसे लेकर संबंधित विभाग को भूमि चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है. बीआइटी सिंदरी कैंपस में लगभग 8.20 एकड़ जमीन में 16 मीटर व्यास डोम के तारामंडल की स्थापना और साइंस सेंटर की स्थापना होगी. इसके लिए 23 करोड़ 40 लाख रुपये की योजना तैयार की गयी है. इसमें केंद्र सरकार ने 10 करोड़ 80 लाख रुपये और राज्य सरकार ने 13 करोड़ 32 लाख रुपये की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की है.

झारखंड की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

क्या सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी

बताया जा रहा है कि साइंस सेंटर की स्थापना के लिए डीपीआर तैयार कर लिया गया है. इस डीपीआर को प्रस्ताव स्वीकृति के लिए केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के पास भेजा गया है. वहीं, तारामंडल में मुख्य रूप से डिजिटल फुल डोम प्रोजेक्शन सिस्टम, टेलीस्कोप और स्काई आबर्जेशन, एक्सहिबिट्स ऑन एस्ट्रोनॉमी की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.

इसे भी पढ़ें

खुशखबरी: देवघर को मिलेगा अमृत भारत स्टेशन का तोहफा, पीएम मोदी 22 को करेंगे उद्घाटन

CCL News: कोकिंग कोल में आत्मनिर्भरता की ओर CCL, रिवाइज्ड PR से बड़े उत्पादन की तैयारी

मंईयां सम्मान योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट, पलामू को मिले 5,595 करोड़, जल्द खातों में जाएगी राशि

खुशखबरी: झारखंड में पीडीएस सिस्टम होगा मजबूत, नई 4जी मशीनों से लाभुकों को समय पर मिलेगा राशन

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel