28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political News : वक्फ की संपत्ति का सही उपयोग हो तो सऊदी अरब से भी ज्यादा धनी होंगे भारत के मुसलमान : दुष्यंत गौतम

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा है कि वक्फ इस्लामी कानून के अंतर्गत स्थापित एक अपरिवर्तनीय धर्मार्थ निधि है, जिसे भारत में वक्फ अधिनियम-1995 के तहत मान्यता प्राप्त है.

रांची (प्रमुख संवाददाता). भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा है कि वक्फ इस्लामी कानून के अंतर्गत स्थापित एक अपरिवर्तनीय धर्मार्थ निधि है, जिसे भारत में वक्फ अधिनियम-1995 के तहत मान्यता प्राप्त है. अगर वक्फ संपत्ति का सही उपयोग हो तो भारत का मुसलमान सऊदी अरब से भी ज्यादा धनी होंगे. श्री गौतम मंगलवार को प्रदेश भाजपा में वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि वक्फ में इस्लामी कानून के तहत पवित्र, धर्मार्थ कारणों से किये गये सभी दान शामिल हैं. 2018 की केंद्रीय वक्फ बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार भारत में आठ लाख एकड़ से अधिक वक्फ की जमीन है. इसकी कीमत 10 लाख करोड़ से अधिक है. आज 31 प्रतिशत मुसलमान गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने को मजबूर हैं. कार्यशाला का संचालन जागरण अभियान के प्रदेश संयोजक कमाल खान ने व धन्यवाद ज्ञापन सह संयोजक अमर कुमार बाउरी ने किया.

भारत का सबसे बड़ा घोटाला बना

दुष्यंत गौतम ने कहा कि वक्फ संपत्ति से गरीब मुसलमानों के लिए कुछ भी नहीं किया गया. धार्मिक नेताओं और राजनेताओं के बड़े गुट ने वक्फ संपत्तियों को लूटकर आम मुसलमानों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित कर दिया. इस प्रकार जन कल्याण के लिए बना वक्फ भारत का सबसे बड़ा घोटाला बन चुका है. कहा कि लगभग 70 प्रतिशत वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जा हो चुका है, जबकि बाकी संपत्तियां मॉल, होटल और उद्योगों के लिए नाम मात्र किराये पर लीज दे दी गयी है. यूपीए सरकार ने वक्फ संशोधन कानून 2013 में वक्फ बोर्ड की शक्तियों का विस्तार कर संपत्ति के अधिकारों को कमजोर कर दिया था. वक्फ संशोधन अधिनियम-2025 ने असीमित अधिकार को हटाया है.

कांग्रेस पार्टी का स्वभाव है दुष्प्रचार करना : मरांडी

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वक्फ की जमीन को लुटेरों से बचाने के लिए वक्फ संशोधन अधिनियम लाया गया है. कहा कि कांग्रेस पार्टी का स्वभाव है दुष्प्रचार करना. पहले सीएए के बारे में, तीन तलाक के बारे में दुष्प्रचार किया. संविधान के बारे में दुष्प्रचार किया. कांग्रेस पार्टी की कथनी और करनी में आसमान जमीन का अंतर है. कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा 2013 में किया गया वक्फ बोर्ड संशोधन नैसर्गिक न्याय के खिलाफ था. जमीन लुटेरों को असीमित अधिकार दिये गये थे. प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि पार्टी जनता के बीच संपर्क संवाद के माध्यम से वक्फ संशोधन कानून को लेकर जनता के बीच जायेगी.

कार्यशाला में ये मौजूद रहे

कार्यशाला में भाजपा द्वारा चलाये जाने वाले जागरण अभियान की प्रदेश टोली, प्रदेश पदाधिकारी, अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी सहित विभिन्न मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के जिलाध्यक्ष समेत सांसद दीपक प्रकाश, डॉ प्रदीप वर्मा, आदित्य साहू, मनोज कुमार सिंह, राकेश प्रसाद, नीलकंठ सिंह मुंडा, विकास प्रीतम, आरती कुजूर, गणेश मिश्र, दुर्गा मरांडी, सुनीता सिंह, सरोज सिंह, मनोज महतो, आरती सिंह, पवन साहू, अमरदीप यादव, किशुन दास, शशांक राज, अनवर हयात, शिवपूजन पाठक, प्रतुल शाहदेव, रमाकांत महतो, अविनेश कुमार सिंह, विजय चौरसिया, राफिया नाज, अशोक बड़ाइक, सोना खान, सुधीर श्रीवास्तव, तारिक इमरान समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel