26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Must Visit Shiv Temple in Ranchi: सावन में जरूर करें रांची के इन 5 प्रसिद्ध शिव मंदिरों के दर्शन, अद्भुत हैं यहां की मान्यताएं

Must Visit Shiv Temple in Ranchi: सावन 11 जुलाई से शुरू हो रहा है. बस कुछ दिन शेष फिर सभी शिवालय भोले बाबा के जयकारों से गूंज उठेंगे. इस सावन आपको रांची के प्रसिद्ध शिव मंदिरों में महादेव का आशीर्वाद लेने जरूर जाना चाहिए. रांची के इन सभी शिव मंदिरों की अद्भुत धार्मिक मान्यताएं हैं.

Must Visit Shiv Temple in Ranchi: देवों के देव महादेव का प्रिय माह सावन 11 जुलाई से शुरू हो रहा है. बस कुछ दिन शेष फिर सभी शिवालय भोले बाबा के जयकारों से गूंज उठेंगे. अगर आप रांची में रहते हैं तो इस सावन आपको रांची के प्रसिद्ध शिव मंदिरों में महादेव का आशीर्वाद लेने जरूर जाना चाहिए. रांची के इन सभी शिव मंदिरों की अद्भुत धार्मिक मान्यताएं हैं. कई मंदिर तो ऐसे हैं, जहां आज भी महादेव स्वयं भक्तों को आशीर्वाद देने आते हैं.

मरासिली पहाड़ (Marasili Pahad)

Marasili Pahad
मरासिली पहाड़

राजधानी रांची से करीब 15 किलोमीटर दूर नामकुम क्षेत्र में उलातू गांव के समीप मरासिली पहाड़ है. पहाड़ पर ऊपर चढ़ने के लिए आपको पैदल चढ़ाई करनी होगी. यह पहाड़ 230 एकड़ में फैला हुआ एक चट्टान हैं, जिसके कोई भी खंड या टुकड़े नहीं हैं. पहाड़ की चोटी पर एक मंदिर स्थापित है, जो भगवान शिव को समर्पित है. यहां एक खूबसूरत जलकुंड है. इस जलकुंड की खास बात यह है कि चाहे कितने भी भीषण गर्मी क्यों ना हो यह कभी सूखता नहीं है. यहां पहाड़ों पर अक्सर सांप घूमते नजर आते हैं. मान्यता है कि महादेव स्वयं सांप के रूप में अपने भक्तों को दर्शन देते हैं. मरासिली पहाड़ पर्यटकों के लिए भी आकर्षक का केंद्र है.

कुर्तिया पहाड़ (Kurtiya Pahad)

Kurtiya Pahad
कुर्तिया पहाड़

राजधानी रांची से करीब 15 किमी मीटर दूर मनातू में कुर्तिया पहाड़ है. यहां भी पहाड़ की चोटी पर एक मंदिर है. जहां भगवान शिव की आराधना होती है. इस मंदिर तक पहुंचने के लिए आपको चट्टान पर चढ़ाई करनी होगी. यहां जाने के लिए कोई सीढ़ी नहीं है. यहां चट्टानों के बीच गुफाओं में भी कई शिवलिंग स्थापित है. मंदिर से पहले एक बड़ा झील है, जो कि बेहद ही खूबसूरत है. शिव भक्त इसी झील में स्नान कर मंदिर पहुंचते हैं.

सुरेश्वर धाम मंदिर (Sureshwar Mahadev Mandir)

Shive 2
सुरेश्वर धाम मंदिर

राजधानी रांची के चुटिया में सुरेश्वर धाम मंदिर है. शहर के बीचों-बीच होने के कारण इस मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. खासकर सावन के महीने में यहां आस्था का जन सैलाब उमड़ता है. इस मंदिर में 108 फीट ऊंचा एक शिवलिंग स्थापित है, जो इस मंदिर को सबसे खास बनाता है.

पहाड़ी मंदिर (Pahari Mandir)

Pahari Mandir Ranchi Jharkhand
पहाड़ी मंदिर.

राजधानी रांची का पहाड़ी मंदिर सबसे प्राचीन और लोकप्रिय मंदिर है. इस मंदिर में सालों भर श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है. यह मंदिर पहाड़ी की चोटी पर स्थापित है. सावन और शिवरात्रि के दौरान यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. मान्यता है कि इस मंदिर में भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह एक मात्र ऐसा मंदिर है जहां स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है.

इसे भी पढ़ें

Bharat Bandh: झारखंड में कल स्कूल, कॉलेज और बैंक खुले रहेंगे या बंद, जानिए आपके शहर में कितना पड़ेगा असर

श्रावणी मेला को लेकर सजधज कर तैयार बाबा नगरी, हाईटेक और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा आयोजन

Kal Ka Mausam: झारखंड के गुमला, खूंटी, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूमवालों सावधान! 9 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel