रांची. नागपुरी के प्रसिद्ध गायक महावीर नायक को मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों पद्मश्री सम्मान मिला है. सम्मान लेने के बाद उन्होंने कहा कि यह अच्छा है कि कलाकारों को सम्मान मिल रहा है. यह झारखंड के लिए अच्छा है. यह सम्मान झारखंड को मिला है और अब मेरी जिम्मेदारी भी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि आज 62 लोगों को यह सम्मान मिला. जिनमें कवि, साहित्यकार, गायक व अन्य विधा के लोग शामिल हैं. हमने कभी नहीं सोचा था कि हमें भी पद्मश्री मिलेगा, लेकिन जब घोषणा हुई और यह सम्मान मिला, तो यह हमारे लिये भी गौरव की बात है. हम कलाकार हैं और यही काम करते हुए इतनी दूर तक पहुंचे हैं.
सम्मान की वजह से जो जिम्मेदारी मिली है, उसे पूरा करेंगे
महावीर नायक ने कहा कि इस सम्मान की वजह से जो जिम्मेदारी मिली है, उसे पूरा करेंगे. झारखंड की भाषा-संस्कृति और गीत-संगीत को लेकर बहुत काम करना है. पुरस्कार से कलाकारों का मनोबल बढ़ता है और यह होना चाहिए. उन्होंने कहा कि झारखंड में अभी कई और प्रतिभाशाली कलाकार हैं, लेकिन उन सबको और जानकारी प्राप्त करने की जरूरत है.
29 मई को रांची लौटेंगे
पद्मश्री महावीर नायक ने कहा कि वह 29 मई को रांची लौटेंगे. कल (28 मई) को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के पुस्तकालय सहित अन्य चीजों को देखने का कार्यक्रम है. महावीर नायक के साथ उनके दामाद अमित कुमार भी दिल्ली में हैं. इस बीच रांची से नागपुरी के शिक्षक व कलाकार डॉ बीरेंद्र कुमार महतो सहित अन्य लोगों ने पद्मश्री महावीर नायक को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है