रांची. नामकुम थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर निकले नामकुम थाना प्रभारी की बोलेरो को बालू लदे ट्रक (टर्बो) ने टक्कर मार दी. इसमें दोनों वाहन पलट गये. दुर्घटना में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मनोज कुमार और उनके बॉडीगार्ड अमित कुमार घायल हो गये. यह घटना शनिवार की शाम साढ़े सात बजे पलांडू मिशनरी स्कूल के पास हुई. बाद में पुलिस ने दोनों घायलों को सिदरौल स्थित कलावती अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को ऑर्किड अस्पताल ले जाया गया. थाना प्रभारी के सिर और चेहरे में गंभीर चोट आयी है. सिर में कई टांके लगे हैं. वहीं बॉडीगार्ड के भी सिर और नाक में चोट है. हालांकि बोलेरो चला रहे निजी चालक विजय एयरबैग खुल जाने से सुरक्षित हैं.
पलांडूके पास हुई घटना
बोलेरो चालक विजय ने बताया कि थाना प्रभारी ने क्षेत्र का दौरा करने की बात कही, जिसके बाद तीनों निकले थे. पलांडू के पास रांची की ओर से आ रहा बालू लदा ट्रक (टर्बो) अचानक अनियंत्रित होकर दूसरी ओर आ गया. टर्बो के पीछेवाले चक्के से बोलेरो में जोरदार टक्कर हुई, जिसके बाद दोनों गाड़ी पलट गयी. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी अमर कुमार पांडेय कलावती अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने डॉक्टरों से स्थिति की जानकारी ली व तत्काल वरीय अधिकारियों से बात करते हुए उन्हें ऑर्किड अस्पताल ले गये. इधर खरसीदाग ओपी प्रभारी भवेश कुमार, नामकुम थाना के अन्य पदाधिकारी व कर्मी और काफी संख्या में स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे और हाल जाना. वहीं डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा भी ऑर्किड अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है