23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : नारायण एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस ने नीट में शीर्ष रैंक हासिल की

नारायण एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस ने प्रतिष्ठित नीट-यूजी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है. इसने ओपन कैटेगरी में ऑल इंडिया रैंक 4, 7, 12, 14, 18, 20 और 35 हासिल की है.

नयी दिल्ली.

नारायण एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस ने प्रतिष्ठित नीट-यूजी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है. इसने ओपन कैटेगरी में ऑल इंडिया रैंक 4, 7, 12, 14, 18, 20 और 35 हासिल की है. मृणाल किशोर झा (एआइआर-4) दिल्ली, केशव मित्तल (एआइआर-7) पंजाब, आशी सिंह (एआइआर-12) दिल्ली, सौम्या शर्मा (एआइआर-14) राजस्थान, काकरला जीवन साईं कुमार तेलंगाना (एआइआर-18) और रूपायन पाल (एआइआर-20) पश्चिम बंगाल ने संस्थान को गौरवान्वित किया है. नारायणाइट्स ने ओपन कैटेगरी में शीर्ष 100 में से 21 और शीर्ष 1000 रैंक में 84 स्थान प्राप्त किये. 46 वर्षों से अधिक की विरासत के साथ नारायण शैक्षणिक संस्थानों ने लगातार नीट, जेइइ, यूपीएससी और ओलंपियाड जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं में मानक स्थापित किये हैं. संस्थान की निदेशक डॉ पी सिंधुरा नारायण ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि हम मजबूत अवधारणा बनाने, समस्या-समाधान क्षमताओं को तेज करने और संरचित मूल्यांकन और व्यक्तिगत प्रतिक्रिया के माध्यम से निरंतर सुधार लाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं. इंस्टीट्यूशंस की निदेशक पी शरणी नारायण ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के संयुक्त प्रयासों को असाधारण परिणामों का श्रेय दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel