24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : रांची वीमेंस कॉलेज में नवरंग के मंच पर छात्राओं की प्रतिभा का सम्मान

Ranchi News : रांची वीमेंस कॉलेज में आठ जनवरी से शुरू तीन दिवसीय युवा महोत्सव नवरंग का समापन शुक्रवार को हुआ. तीन दिनों तक छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभा दिखायी.

रांची. रांची वीमेंस कॉलेज में आठ जनवरी से शुरू तीन दिवसीय युवा महोत्सव नवरंग का समापन शुक्रवार को हुआ. तीन दिनों तक छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभा दिखायी. शानदार प्रदर्शन किया. समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, प्रोक्टर डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, वोकेशनल डिप्टी डायरेक्टर डॉ स्मृति सिंह, डॉ विनिता सिंह, साइंस ब्लॉक प्रोफेसर इंचार्ज डॉ कुमारी स्वर्णिम उपस्थित थे.

कामयाबी नहीं मिलने से हिम्मत न हारें, प्रयास करते रहें

कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि कामयाबी नहीं मिलने से कभी भी घबराये नहीं. हार नहीं मानें, बल्कि प्रयास जारी रखें. जीत अवश्य मिलेगी. स्वामी विवेकानंद भी कहा करते थे : नाकामियों से सबक लेकर संघर्ष करते रहो. एक दिन जीत तुम्हारे कदमों में होगी. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्श को आत्मसात करें. इस अवसर पर कुलपति ने विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत में हिंदी दिवस 14 सितंबर को होता है. लेकिन विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी को मनाया जाता है. दोनों दिनों का मकसद हिंदी को प्रोत्साहित करना है.

युवा पीढ़ी परिवर्तन के अग्रदूत हैं

प्राचार्या डॉ सुप्रिया ने कहा कि स्वामी विवेकानंद को भविष्य में आधुनिक दुनिया के प्रमुख निर्माता के रूप में याद किया जायेगा. उन्होंने युवाओं के लिए कहा था : उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाये. उनके लिए युवा पीढ़ी परिवर्तन की अग्रदूत हैं. उन्होंने कहा कि विश्व हिंदी दिवस पहली बार 2006 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के नेतृत्व में मनाया गया. संचालन डॉ शैलेजा व धन्यवाद ज्ञापन डॉ सीमा प्रसाद ने किया.

स्टॉल का वीसी ने किया

भ्रमण कॉलेज परिसर में फैशन डिजाइनिंग, टीआरएल सहित अन्य विभाग की छात्राओं ने फूड और परिधान स्टॉल लगाये. कुलपति ने सभी स्टॉल का मुआयना किया. कुलपति ने सभी स्टॉल धारकों को अपनी तरफ से प्रोत्साहन राशि भी दी.

इन छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

लाइट वोकल सोलो : अंजलि मुंडा प्रथम, प्रेरणा मुंडा व आंचल कुमारी द्वितीय, रीमा व पल्लवी मिश्रा तृतीय.

वेस्टर्न वोकल सोलो : हर्षिता रानी प्रथम, कंगना द्वितीय, अंकिता तृतीय. क्लासिकल डांस : रीना प्रथम, श्रुति मिश्रा द्वितीय, स्नेहा तृतीय.

ग्रुप सांग : इंडियन में म्यूजिक विभाग की आंचल, अंजलि मुंडा, रीमा, खुशी महतो, सपना संखवार, प्रेरणा मुंडा ग्रुप प्रथम. नागपुरी विभाग की संजना, तनु टोप्पो, पीहू धान, कंचन सपवार, मनीषा, अर्चना, राहिल उरांव, मनीता उरांव द्वितीय. रंगोली : दीक्षा प्रथम, ममता द्वितीय व प्रियंका तृतीय.

मेहंदी : रिया पॉल प्रथम, स्वाति तथा संगीता माझी द्वितीय, निधि तृतीय. पोस्टर बनाओ : रिया पॉल प्रथम, स्वाति द्वितीय व राधा शर्मा तृतीय.

हिंदी वाद-विवाद : श्रेया राय प्रथम, विनिता दास द्वितीय, गुड़िया तृतीय. हिंदी काव्य पाठ : शालिनी गुप्ता प्रथम, खुशी कुमारी द्वितीय, दीपिका रश्मि तृतीय.

अंग्रेजी काव्य पाठ : कशिश प्रथम,अंकिता द्वितीय, दिव्या तृतीय. अंग्रेजी वाद-विवाद : शालिनी गुप्ता प्रथम, अदिति मुखर्जी द्वितीय, ऋषिका प्रकाश तथा आकांक्षा गुप्ता तृतीय. क्विज : श्रेया राय-निशु प्रथम, उर्मिका श्री-सुलेखा कुमारी द्वितीय, सुप्रिया जायसवाल-बिंदु कुमारी तृतीय. ऑन द स्पॉट पेंटिंग : राधा शर्मा प्रथम, ऋचा द्वितीय, अमिता उरांव-पूनम कुमारी तृतीय. फोटोग्राफी : अंजलि प्रथम, शांभवी सौम्या द्वितीय और रीना तृतीय. कोलाज : साक्षी वर्मा प्रथम, निधि द्वितीय, मुस्कान तृतीय. कार्टूनिंग : निधि प्रथम, प्रिया निशा मिंज द्वितीय, कीर्ति तृतीय. क्ले मॉडलिंग : सरोजिनी तिर्की प्रथम, पूनम द्विती, खुशी और प्रियंका तृतीय. ग्रुप डांस : भूगोल विभाग प्रथम. काव्य पाठ : अलीशा प्रथम, आकांक्षा-विशाखा द्वितीय, सविता वर्मा-प्राची तृतीय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel