22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नक्सल प्रभावित जिलों की लिस्ट से रांची और गुमला बाहर, केंद्र ने भेजा गृह सचिव और डीजीपी को पत्र

Naxal News: झारखंड के दो जिलों- रांची और गुमला को नक्सल प्रभावित जिलों की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है. इसके साथ ही सात अन्य जिलों को आंशिक रूप से नक्सल प्रभावित जिलों की सूची में रखा गया है. इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य के गृह सचिव और डीजीपी को पत्र भेजकर जानकारी दी.

Naxal News: झारखंड की राजधानी रांची और गुमला जिले को नक्सल (वामपंथी उग्रवाद) प्रभावित जिलों की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, इस समय अतिनक्सल प्रभावित जिलों में पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) पहले स्थान पर और लातेहार दूसरे स्थान पर है. इसी तरह आंशिक रूप से नक्सल प्रभाव वाले क्षेत्रों में बोकारो, चतरा, गढ़वा, गिरिडीह, खूंटी, लोहरदगा और सरायकेला-खरसांवा जिला शामिल है. ये सातों जिले ऐसे हैं, जिन्हें लेकर सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि आने वाले समय में पूरी तरह से नक्सल मुक्त करवा दिया जायेगा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

केंद्र सरकार ने भेजा था पत्र

इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से नक्सल प्रभावित राज्यों के गृह सचिव और डीजीपी को पत्र भेज कर जानकारी दी गयी है. इन राज्यों में झारखंड के अलावा आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. बता दें कि समय-समय पर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा नक्सल (वामपंथी उग्रवाद) से प्रभावित जिलों के वर्गीकरण की समीक्षा की जाती है. केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा मिलकर द्वारा वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूइ) से निपटने के लिए साल 2015 में स्वीकृत “राष्ट्रीय नीति और कार्य योजना” को समग्र रूप से लागू किया जा रहा है. ताकि इस खतरे को निपटाया जा सके.

नयी सूची की हुई समीक्षा

वहीं, पिछले साल 2024 में नयी सूची बनी सुरक्षा संबंधी व्यय (एसआरई) योजना के अंतर्गत आनेवाले जिलों की सूची में संशोधन किया गया था. इसमें समीक्षा के बाद 58 जिलों को एसआरई जिलों के रूप में सूचीबद्ध किया गया. इनमें से 12 जिलों को “सबसे अधिक प्रभावित जिलों” के रूप में छांटा गया था. जबकि 9 जिलों को चिंता के जिले (डीओसी) और 17 को “अन्य वामपंथी उग्रवाद प्रभावित” के रूप में वर्गीकृत किया गया. इस दौरान लीगेसी थ्रस्ट यानी नक्सल से आंशिक प्रभावित जिलों का भी एक नया उपसमूह बनाया गया. इसमें 20 जिलों को शामिल किया गया. फिर, राज्य के परामर्श के बाद एक बार दोबारा केंद्रीय गृह विभाग ने लिस्ट की व्यापक समीक्षा की. इस समीक्षा के दौरान 12 मौजूदा एसआरइ योजना जिलों को बाहर रखा गया.

इसे भी पढ़ें

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रांची में मिलिट्री इंटेलिजेंस और एटीएस की छापेमारी, सेना की नकली वर्दी और कपड़े बरामद

India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इमरजेंसी से निबटने के लिए कितना तैयार है रिम्स?

मंईयां सम्मान योजना पर आया बड़ा अपडेट, लाभुकों को मिलेगी मार्च तक की बकाया राशि

झारखंड में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट, रोकथाम के लिए सभी एसपी को मिला टास्क

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel