22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET Paper Leak मामले में हजारीबाग से जमालुद्दीन को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

NEET Paper Leak केस में झारखंड के हजारीबाग से एक शख्स को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. उसका नाम जमालुद्दीन है. सीबीआई ने एक दिन पहले उसे हिरासत में लिया था.

NEET Paper Leak Latest Update: नीट पेपर लीक मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. शनिवार (29 जून) को सीबीआई की टीम ने झारखंड के हजारीबाग से एक को गिरफ्तार किया. उसे शुक्रवार को ही पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी.

नीट पेपर लीक मामले में हजारीबाग से अब तक 3 गिरफ्तार

नीट पेपर लीक केस में सीबीआई की ओर से झारखंड से की गई यह तीसरी गिरफ्तारी है. गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम जमालुद्दीन है. इसके पहले सीबीआई की टीम ने हजारीबाग स्थित ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया था. 2 लोग पटना से भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. नीट पेपर लीक के तार देश के अलग-अलग हिस्सों से जुड़े हैं. सीबीआई की टीमें झारखंड, बिहार के साथ-साथ गुजरात में भी जांच कर रही है.

ओएसिस के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल का कराया मेडिकल

ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक और वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम का शनिवार को मेडिकल कराया गया. सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक, हजारीबाग के स्थानीय शख्स का भी मेडिकल कराया जाएगा. इम्तियाज आलम नीट के इम्तहान के लिए सिटी को-ऑर्डिनेटर भी थे. प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को शुक्रवार (28 जून) को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही एक स्थानीय शख्स को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी. उसे आज गिरफ्तार कर लिया गया.

हजारीबाग के चरही में सीसीएल गेस्टहाउस में 6 लोगों से हुई पूछताछ

नीट-यूजी 2024 पेपर लीक केस में सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को हजारीबाग जिले के चरही स्थित सीसीएल गेस्ट हाउस में 6 लोगों से पूछताछ की. शाम 4 बजे दो अलग-अलग कार में 3 लोगों को अपने साथ पटना ले गई. जिन लोगों को सीबीआई की टीम पटना ले गई, उसमें एनटीए के सिटी को-ऑर्डिनेटर और सेंटर के केंद्राधीक्षक और एक शख्स शामिल हैं.

Also Read

नीट पेपर लीक में ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल व वाइस प्रिंसिपल गिरफ्तार

NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक के खिलाफ झारखंड कांग्रेस का रांची में विरोध मार्च, केंद्र सरकार पर जमकर बरसे राजेश ठाकुर

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel