रांची. खोरहाटोली, कोकर में सोमवार को गुड न्यूज सेंटर चर्च के नये भवन का उद्घाटन किया गया. मुख्य अतिथि जेपीएससी के अध्यक्ष एल ख्यांग्ते ने उद्घाटन किया. इस मौके पर श्री ख्यांगते ने कहा कि मानव कल्याण ही सबसे बड़ा धर्म है. उन्होंने मसीही समुदाय द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की. कार्यक्रम में झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष प्रणेश सोलोमन तथा ज्योति मथारु भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे.
मसीही गानों की मनमोहक प्रस्तुति की
इस मौके पर मुंबई से आये शेल्डन बंगेरा ने मसीही गानों की मनमोहक प्रस्तुति की. गुड न्यूज सेंटर संस्था एक सामाजिक एवं धार्मिक संस्था है. यह संस्था पिछले 18 वर्षों से रांची और आसपास के क्षेत्रों में कार्यरत है. संस्था के संस्थापक डॉ राकेश पॉल तथा वेल्डिलेनी पॉल हैं. यह संस्था बाल विकास, महिला विकास, युवा विकास तथा अन्य सामाजिक कार्यों को कर रही है. कार्यक्रम में सेवानिवृत्त आइएएस दीपक सिंह, आशीष पूर्ति, पवन चौधरी, युसुफ दास और मनीष सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है