23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में एकसाथ 1500 लोग देख सकेंगे नाटक-डांस, रवीन्द्र भवन का दिसंबर में होगा उद्घाटन

रांची में नये सांसकृतिक भवन का काम लगभग पूरा हो चुका है. बताया जा रहा है कि साल के अंत दिसंबर में भवन का उद्घाटन हो जाएगा. 15 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस इमारत में एक हॉल है. जिसमें एक बार में 1,500 लोग बैठ सकते हैं.

राजधानी रांची के कचहरी चौक के पास नया रवीन्द्र भवन परिसर जल्द ही बनकर तैयार हो जायेगा. दरअसल, भवन के निर्माण का काम अंतिम चरण पर है. बता दें कि इस भवन की आधारशिला 2 अप्रैल, 2017 को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा रखी गई थी. रवीन्द्र भवन ने शहर की पुरानी महात्मा गांधी टाउन इमारत की जगह ली है, जो उस समय जर्जर हालत में थी. इस परियोजना की परिकल्पना और मंजूरी 2016 में पूर्ववर्ती रघुवर दास सरकार द्वारा की गई थी.

दिसंबर में होगा भवन का उद्घाटन

झारखंड शहरी बुनियादी ढांचा विकास निगम (JUIDCO) के जनसंपर्क अधिकारी आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि अगर सब कुछ तय कार्यक्रम के अनुसार हुआ, तो यह सुविधा इस साल के अंत तक यानी दिसंबर में उद्घाटन के लिए तैयार हो जाएगी.

भवन में क्या-क्या है सुविधा

भवन को बनाने में क्यों लग रहा इतना समय

इस परियोजना को पूरा होने में करीब छह साल लग रहा है, जिस पर एक अधिकारी ने कहा कि कोरोनाकाल में काम काफी धीमा हो गया था. इसके अलावा, एनजीटी में दायर एक मामले के कारण कानूनी बाधा भी आयी थी. वहीं, 2018 में हरित न्यायाधिकरण में एक याचिका दायर की गयी थी. जिसमें निर्माण को रोकने की मांग की गयी थी और दावा किया गया था कि यह पास के पार्क का अतिक्रमण करके बनाया जा रहा है. हालांकि, एनजीटी को पता चलने के बाद कि यह टाउन हॉल भवन की जगह ले रहा है, याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया.

Also Read: बाबूलाल मरांडी ने विधिवत तरीके से झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का किया पदभार ग्रहण, देखें तस्वीरें

इधर, रांची यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी के अध्यक्ष ज्योतिर्मय चौधरी ने कहा कि रांची एक सांस्कृतिक रूप से जीवंत शहर है और रवीन्द्र भवन का उद्घाटन निश्चित रूप से आने वाले सालों में शहर के कलाकारों के लिए एक बड़ा बढ़ावा साबित होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel