रांची. नवीन पुलिस केंद्र रांची के यूसी झा सभागार में आयोजित तीन दिवसीय क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी का शुक्रवार को समापन हो गया. प्रतियोगिता में ओवरऑल रांची जिला चैंपियन रहा, जबकि सिमडेगा जिला रनरअप रहा. मुख्य अतिथि दक्षिणी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के आइजी मनोज कौशिक और प्रतियोगिता के संगठन सचिव डीआइजी सह रांची के एसएसपी चंदन कुमार झा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया और आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. प्रतियोगिता में दक्षिणी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के सभी जिलों के आरक्षी से लेकर इंस्पेक्टर तक कुल 46 प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में 10 विषयों की हुई परीक्षा में 36 प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में ओवरऑल एकल चैंपियन का खिताब रांची जिले के दारोगा राकेश कुमार-2 को मिला, जबकि रांची जिला की कुमारी विशाखा रनरअप रही. समापन के मौके पर रांची के सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर, राज्य विधि-विज्ञान प्रयोगशाला रांची के सहायक निदेशक मिथलेश कुशवाहा, राहुल मिंज, इंस्पेक्टर आसीत कुमार मोदी, दिलीप कुमार महतो और परीक्षक मंडल सहित सभी अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है