22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : नव पदस्थापित डीसी, एसपी ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

राज्य के जिलों में नव पदस्थापित आइजी, डीआइजी, डीसी व एसपी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की. सभी मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय जाकर मिले.

रांची (प्रमुख संवाददाता). राज्य के जिलों में नव पदस्थापित आइजी, डीआइजी, डीसी व एसपी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की. मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय जाकर मिलने वाले अधिकारियों में दुमका आइजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, बोकारो आइजी क्रांति कुमार गडिदेशी, पलामू डीआइजी नौशाद आलम अंसारी, देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, धनबाद के उपायुक्त आदित्य रंजन, कोडरमा के उपायुक्त ऋतुराज, गढ़वा के उपायुक्त दिनेश कुमार यादव, खूंटी की उपायुक्त आर रॉनिटा के अलावा एसएसपी धनबाद प्रभात कुमार, एसएसपी जमशेदपुर पीयूष पांडेय, एसपी बोकारो हरविंदर सिंह, एसपी पाकुड़ निधि द्विवेदी और एसपी जामताड़ा राजकुमार मेहता शामिल थे.

सीएम ने दुर्लभ बीमारी से पीड़ित सोनामनी के इलाज का दिया निर्देश

रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्वी सिंहभूम निवासी पांच वर्षीय सोनामनी सबर को सहायता करने का निर्देश दिया है. पोटका प्रखंड में कोराडकोचा सबर टोला की रहने वाली दुर्लभ चर्म रोग के कारण अंधेरे में जीवन बिताने के लिए मजबूर है. सूरज की रोशनी पड़ते ही उसकी त्वचा जलने लगती है. मुख्यमंत्री को एक्स पर सोनामनी की बीमारी बताते हुए मदद की फरियाद की गयी थी. उनको बताया गया था कि सोनामनी के गांव में अब तक कोई डॉक्टर नहीं आया है. जिसकी वजह से उसकी ना तो कोई जांच हुई है और ना ही उसे किसी तरह की सरकारी सहायता दी गयी है. मुख्यमंत्री ने त्वरित संज्ञान लेते हुए पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को सोनामनी को समुचित इलाज की पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel