रांची. सदर अस्पताल के गेट पर 14 दिसंबर 2024 को एक बुजुर्ग की हुई मौत के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने संज्ञान लिया है. जांच के लिए आयोग की एक सदस्यीय टीम पहुंची, जिसमें सब-रजिस्ट्रार इंद्रजीत कुमार शामिल थे. टीम ने सदर अस्पताल के अधिकारियों और लोअर बाजार थाना से भी मामले की विस्तृत जानकारी ली. अधिकारियों ने बताया कि मृतक बुजुर्ग भिखारी था, जो दिन में भीख मांगता और रात में अस्पताल के गेट पर सोता था. हालांकि, चार दिन पहले डायल 108 एंबुलेंस ने अज्ञात बुजुर्ग को अस्पताल की दहलीज पर लाकर छोड़ दिया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद लोअर बाजार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा, जहां रिपोर्ट में हृदय गति रुकने को मौत का कारण बताया गया. इस मामले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) ने भी संज्ञान लिया था. एनएचआरसी की टीम पूछताछ के बाद लौट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है