27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड: NIA ने रवींद्र गंझू सहित 7 नक्सलियों को किया मोस्ट वांटेड घोषित, इनाम की भी घोषणा

नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए ने भाकपा माओवादी के शीर्ष कमांडर रवींद्र गंझू सहित सात नक्सलियों को मोस्ट वांटेड घोषित किया है. साथ ही इन नक्सलियों का पूरा ब्योरा देते हुए इनाम की भी घोषणा की है.

Jharkhand News: नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए ) ने भाकपा माओवादी के शीर्ष कमांडर रवींद्र गंझू सहित सात नक्सलियों को मोस्ट वांटेड घोषित किया है. अन्य नक्सलियों में छोटू खैरवार, नीरज सिंह खैरवार, मृत्युंजय भुइयां, कजेश गंझू, लजीम अंसारी और अगनू गंझू शामिल हैं. एनआइए ने उनके खिलाफ इनाम की भी घोषणा की है.

नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, एनआईए ने वर्ष 2017 में एक नक्सली समर्थक प्रभु साव के खिलाफ केस दर्ज किया था. उसने एनआईए को पूछताछ में बताया था कि सेंट्रल कमेटी का नक्सली सुधाकरण 100-110 नक्सलियों के साथ लातेहार जिला के रूपकला पंचायत इलाके में सक्रिय है. उनकी योजना किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की है. छापेमारी के दौरान वहां से हथियार और नक्सल साहित्य भी बरामद किये गये थे. इस मामले में एनआईए ने 19 अप्रैल, 2021 को अलग से केस दर्ज किया था. इसी केस में उक्त नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है.

मोस्टवांटेड नक्सलियों के बारे में जाने

नक्सली कमांडर रवींद्र गंझू का पूरा नाम मुकेश गंझू उर्फ सुरेंद्र गंझू भी है. वह लातेहार जिला के चंदवा थाना क्षेत्र के बांझी टोला का रहनेवाला है. छोटू खैरवार का पूरा नाम सुजीत उर्फ बिरजू सिंह उर्फ छोटे सिंह है. वह लातेहार जिला के हेरहंज थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. नीरज सिंह खैरवार का पूरा नाम नीरज उर्फ संजय सिंह भी है. वह पलामू जिला के पांकी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. मृत्युंजय भुइयां का पूरा नाम परेश उर्फ अवधेश भी है. वह लातेहार जिला के छिपादोहर का रहनेवाला है. कजेश गंझू लातेहार जिला के चंदवा थाना क्षेत्र के बांझी टोला का रहनेवाला है. लजीम अंसारी गुमला जिला का रहनेवाला है जबकि अगनू गंझू लातेहार जिला के चंदवा थाना क्षेत्र का रहनेवाला है.

Also Read: झारखंड : बीरेंद्र राम की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने 39.28 करोड़ की सपंत्ति किया जब्त, 36 लाख रुपये भी बरामद

नक्सली का नाम : इनाम की राशि

रवींद्र गंझू : 5 लाख

छोटू खैरवार : 4 लाख

नीरज सिंह खैरवार : 4 लाख

मृत्युंजय भुइया : 4 लाख

कजेश गंझू : 3 लाख

लजीम अंसारी : 2 लाख

अगनू गंझू : 3 लाख

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel