23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NIA ने की बड़ी कार्रवाई, प्रतिबंधित संगठन PLFI के दो सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट दायर

NIA ने खूंटी के PLFI एरिया कमांडर विनोद मुंडा समेत कपिल पाठक के खिलाफ चार्जशीट दायर की है.

शनिवार को एनआईए ने प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई के दो सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट दायर की. इनपर आरोप है कि ये लोग प्रतिबंधित संगठन को झारखंड और उससे सटे राज्यों में मजबूत कर रहे थे. इनमें पीएलएफआई के ओडिशा कमीटी हेड कपिल पाठक और खूंटी के एरिया कमांडर विनोद मुंडा दोनों ही षड़यंत्र का हिस्सा थे. इन दोनों पर आरोप है कि इन लोगों ने पैसों की वसूली की और उसे झारखंड से असम भेजा.

छापेमारी के दौरान हथियार हुए बरामद

एनआईए ने छानबीन और छापेमारी के दौरान विनोद मुंडा के पास से 1 राइफल, 1 पिस्टल, 57 राउंड 7.62 MM और 20 राउंड 8 मिमी जब्त किया था. कपिल पाठक इन हथियारों की सप्लाई करने का आरोप है.

आर्मस एक्ट के तहत दर्ज किया मामला

एनआईए ने आर्मस एक्ट के तहत इन दोनों पर मामला दर्ज किया था. दरअसल, 2023 में पीएलएफआई से जुडे़ होने के संबंध में जांच शुरु की थी. इन पर आरोप है कि इन्होंने पीएलएफआई के लिए झारखंड, बिहार, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कोयला व्यापारियों, बिजनेसमैन, ट्रांसपोर्टर्स, रेलवे कॉन्ट्रैक्टर्स से पैसों की वसूली की थी. ये लोग हत्या, लूटपाट, आगजनी जैसे कई मामलों में आरोपी भी थे.

Also Read: Durga Puja: झारखंड के इस शक्तिपीठ में 16 दिनों तक मनाया जाता है शारदीय नवरात्र, हजारों वर्षों पुराना है इतिहास

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel