22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश के सर्वश्रेष्ठ तीन थानों में झारखंड का निमियाघाट, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे सम्मानित

देश के सर्वश्रेष्ठ तीन थानों में झारखंड के निमियाघाट थाने का चयन किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 नवंबर को निमियाघाट के थाना प्रभारी को ट्रॉफी देकर सम्मानित करेंगे.

रांची: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वर्ष 2024 के लिए देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थानों में झारखंड के गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाने का चयन किया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 नवंबर को भुवनेश्वर के कन्वेंशन सेंटर लोक सेवा भवन में निमियाघाट के थाना प्रभारी को ट्रॉफी देकर सम्मानित करेंगे. झारखंड पुलिस मुख्यालय ने निमियाघाट के थाना प्रभारी को 28 नवंबर को कार्यक्रम स्थल पर रिहर्सल के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया है.

सर्वश्रेष्ठ थानों का ऐसे होता है चयन

पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, गृह मंत्रालय की टीम हर साल देश के विभिन्न राज्यों में थानों का निरीक्षण करती है. निरीक्षण के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की जाती है. इसके बाद सर्वश्रेष्ठ थाने का चयन किया जाता है.

Nimiyaghat Police Station
गिरिडीह जिले का निमियाघाट थाना

निरीक्षण के दौरान क्या देखती है टीम?

आम लोगों के साथ पुलिस का व्यवहार, बाथरूम की साफ-सफाई, अतिरिक्त सुविधाओं में जैसे थाने में पेंट्री की सुविधा, पुलिसकर्मियों के फिट रहने के लिए थाने में उपलब्ध सुविधाएं, दिव्यांग के लिए रैंप की सुविधा, थाने में शिकायत करने आनेवालों के साथ पुलिस का व्यवहार, थाना परिसर में अनुसंधानक (आईओ) के लिए अलग से कमरे की व्यवस्था, थाना परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था, फायर सेफ्टी की सुविधा, सीसीटीवी कैमरा, कैंटीन की व्यवस्था, हाजत की सुविधाओं सहित कई बिंदुओं पर निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की जाती है. इसी के आधार पर सर्वश्रेष्ठ थाने का चयन किया जाता है.

राणा जंगबहादुर को ट्रॉफी देंगे अमित शाह

झारखंड के गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी राणा जंगबहादुर के समय निरीक्षण का यह कार्य हुआ था. इसलिए ट्रॉफी लेने के लिए उन्हें जाने का निर्देश दिया गया है.

Also Read: पीएम मोदी से कल्पना संग मिले हेमंत सोरेन, शपथ ग्रहण समारोह के लिए किया आमंत्रित

Also Read: Jharkhand CM Oath Ceremony: हेमंत सोरेन का राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी को आमंत्रण

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel