प्रतिनिधि, बेड़ो.
थाना क्षेत्र के बेड़ो-लोहरदगा सड़क पर खुखरा के मुड़कटी के समीप बुधवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार पवन उरांव (18) पिता झुबा उरांव, पांडेपारा गांव निवासी की मौत हो गयी. वहीं बाइक में सवार पवन का बड़ा भाई रितेश उरांव और उनका साला बमनडीहा, भंडरा निवासी पवन उरांव पिता सावन उरांव भी घायल हो गये. घायलों को मुखिया जतरु उरांव, सुखदेव उरांव ने ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने पवन उरांव को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर रिम्स रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि तीनों एक ही मोटरसाइकिल से अपने गांव से बमनड़ीहा गांव मेहमान पवन उरांव को पहुंचाने जा रहे थे. तभी सड़क दुर्घटना के शिकार हो गये. पुलिस से घटनास्थल बाइक बरामद कर थाना ले आयी. वहीं पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए शव को रिम्स रांची भेज दिया.बेड़ो, पवन उरांव का फाइल फोटो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है