Nitin Gadkari: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी रांची पहुंच गये हैं. रांची एयरपोर्ट पर रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ ने शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मौजूद रहें. रांची एयरपोर्ट से ही नितिन गडकरी गढ़वा के लिए रवाना होंगे.

3 बजे होगा एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन
गढ़वा में मंत्री रेहला फोर लेन रोड उद्घाटन करेंगे. वहां से वे वापस रांची लौटेंगे. रांची में मंत्री नितिन गडकरी सबसे पहले बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. यहां से रातू रोड पहुंचेंगे और करीब 3 बजे रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उदघाटन करेंगे. मोटरसाइकिल जुलूस के साथ मंत्री ओटीसी ग्राउंड पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करेंगे.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
झारखंड के लिए एनएच परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे मंत्री
गडकरी झारखंड के लिए एनएच परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. इस मौके पर एनएचएआइ के कई अधिकारी मौजूद रहेंगे. यहां पर सभा भी की जायेगी. यहां आयोजित कार्यक्रम के दौरान गडकरी फ्लाइओवर का भी जायजा लेंगे. इसके बाद होटल रेडिशन ब्लू जायेंगे. वहां पर अधिकारियों के साथ एनएच की परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे. इस बैठक में ट्रांसपोर्ट के मुद्दे पर भी अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश देंगे. शाम 6:45 बजे एयरपोर्ट जायेंगे और फिर वहां से वापस चले जायेंगे.
इसे भी पढ़ें
आधी रांची नहीं जानती एलिवेटेड कॉरिडोर और फ्लाईओवर में अंतर, आप जान लीजिए वरना हो जायेगा पोपट!
अगस्त और सितंबर में रांची होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, कई का बदला समय, देखिए लिस्ट