24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में पहले चरण की चार सीटों के लिए नामांकन आज से

झारखंड में पहले चरण का चुनाव 13 मई को होना है. इसकी अधिसूचना 18 अप्रैल को जारी की जायेगी. इसी तिथि से नामांकन शुरू हो जायेगा.

झारखंड में पहले चरण का चुनाव 13 मई को होना है. इसकी अधिसूचना 18 अप्रैल को जारी की जायेगी. इसी तिथि से नामांकन शुरू हो जायेगा. राज्य के सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में पहले चरण का चुनाव है. एनडीए और इंडिया गठबंधन ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. वहीं, झापा, सीपीआइ ने भी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. पहले चरण की चार सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है. जबकि 29 अप्रैल तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. चार जून को मतगणना है.

अर्जुन मुंडा के नामांकन में पहुंचेंगे राजनाथ, जोबा के लिए चंपाई और कल्पना :

खूंटी से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के नामांकन में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे. खूंटी से ही कांग्रेस के कालीचरण मुंडा के नामांकन में भी इंडिया गठबंधन के कई नेता शामिल होंगे. सिंहभूम से गीता कोड़ा के नामांकन में बाबूलाल मरांडी समेत भाजपा के कई नेता पहुंचेगे. जबकि, जोबा मांझी के नामांकन मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कल्पना सोरेन के शामिल होने की संभावना है. लोहरदगा व पलामू में भी प्रत्याशियों के नामांकन में एनडीए व इंडिया गठबंधन के नेताओं के जुटने की संभावना है.

प्रत्याशी लगा रहे हैं जोर :

पहले चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशी अपना पूरा दम लगा रहे हैं. लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. जोबा मांझी के लिए चंपाई सोरेन ने लगातार तीन दिनों तक क्षेत्र में रहकर कार्यकर्ताओं संग बैठक की. चित्रसेन सिंकू भी जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. खूंटी में अर्जुन मुंडा और उनके प्रतिद्वंदी कालीचरण मुंडा भी जनता के बीच जा रहे हैं. लोहरदगा में समीर उरांव, सुखदेव भगत और महेंद्र उरांव भी प्रचार में जुटे हैं. पलामू में वीडी राम, ममता भुइयां और अभय भुइयां भी अभियान चला रहे हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel