22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political News : अब ढ़ाई एकड़ तक के तालाब पर भी होगा काम : मंत्री

जल संसाधन विभाग पहले सिंचाई व्यवस्था बढ़ाने के लिए पांच एकड़ तक के ही तालाब पर काम कराता था. विभाग ने तय किया है कि अब 2.5 एकड़ तक के तालाब पर भी काम कराया जायेगा.

रांची (वरीय संवाददाता). जल संसाधन विभाग पहले सिंचाई व्यवस्था बढ़ाने के लिए पांच एकड़ तक के ही तालाब पर काम कराता था. विभाग ने तय किया है कि अब 2.5 एकड़ तक के तालाब पर भी काम कराया जायेगा. छोटी-छोटी योजनाएं राज्य सरकार की प्राथमिकता होंगी. लंबित बड़ी योजनाओं को भी पूरा कराया जायेगा. राज्य के जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने यह जानकारी बुधवार को सदन में कटौती मांग पर चर्चा के बाद सरकार का पक्ष रखते हुए दी. सरकार के जवाब के बाद जल संसाधन विभाग का 19 अरब 11 करोड़ 71 लाख छह हजार रुपये का अनुदान मांग ध्वनिमत से पारित हो गया.

मंत्री ने कहा कि झालको को भी जिंदा किया जायेगा. जहां चेकडैम नहीं है, वहां बनाया जायेगा. पुनासी नहर का काम थोड़ा बाकी है, उसे जल्द पूरा कराया जायेगा. केंद्र सरकार हम लोगों को मदद नहीं कर रहा है. विपक्ष को इसमें सहयोग करना चाहिए.

रघुवर दास के पीछे-पीछे बाबूलाल जी भी पहुंच जा रहे हैं

मंत्री ने कहा कि केवल हिंदु-मुसलमान करने से नहीं चलेगा. गिरिडीह में घटना के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया था. रघुवर दास देवघर जा रहे थे. जब उनको पता चला तो गाड़ी उधर घुमा दिये. इसके बाद मामला बिगड़ गया. जब बाबूलाल को पता चला तो कि रघुवर जा चुके हैं, तो पीछे-पीछे वह भी पहुंच गये. इसमें चाचा पीछे छूट जा रहे हैं. असल में विपक्ष को राजनीति केवल इसी का करना है.

कोई नयी योजना नहीं, दशकों से चल रही योजना अधूरी

कटौती प्रस्ताव पेश करते हुए अमित यादव ने कहा कि जल संसाधन विभाग में कोई नयी योजना नहीं है. दशकों से चल रही योजनाएं अधूरी हैं. सरकार के पास जल संचय की कोई योजना नहीं है. यहां वकील भी सुरक्षित नहीं है. कई अधिवक्ताओं की हत्या हाल के दिनों में हो चुकी है. रागिनी सिंह ने कहा कि कई स्थानों पर तालाबों को भरकर बिल्डिंग बनाया जा रहा है. इस पर रोक लगना चाहिए. जनार्दन पासवान ने कहा कि पक्का चेकडैम बहुत प्रभावी नहीं है. कच्चा बांध बनाया जाना चाहिए. निर्मल महतो ने कहा कि सिंचाई की व्यवस्था हो जायेगी, तो दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए गये लोग भी वापस आ जायेंगे. राज सिन्हा ने कहा कि जल संसाधन की योजनाओं की राशि केवल ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए है. सरकार को एकीकृत जल नीति बनानी चाहिए. इसमें संबंधित विभाग को रखा जाना चाहिए. रघुवर सरकार में इसकी पहल हुई थी.

सरकार पर लोड के कारण बजट में कटौती

कटौती प्रस्ताव का विरोध करते हुए सुखराम उरांव ने कहा कि हाल के दिनों में सरकार ने कई नयी योजना लायी है. इसमें बिजली बिल माफी और मंईयां योजना शामिल हैं. इनके लिए पैसे के जरूरत है. इस कारण सरकार ने कई विभागों का बजट काटा है. नरेगा में आज भी बिचौलिया हावी है, इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. सिस्टम में लगे जंग को हटाना होगा. वर्तमान सरकार अपने अच्छे काम के कारण ही सत्ता में आयी है. राजेश कच्छप ने कहा कि जलस्रोतों को समाप्त किया जा रहा है. स्वर्णरेखा नदी पर कब्जा हो रहा है. इसे रोकने का प्रयास करना चाहिए. यह राजनीतिक मुद्दा नहीं है. पानी बचाने की चिंता सबको होनी चाहिए. संजय सिंह यादव ने कहा कि कई योजनाएं बिहार के समय ही चल रही हैं. उनको जल्द पूरा किया जाना चाहिए. मंडल डैम शुरू कर देने से पलामू के आसपास के कई जिलों के लोगों को फायदा होगा. चर्चा में मंगल कालिंदी व नमन विक्सल कोनगाड़ी ने भी हिस्सा लिया.

योजनाएं किताबों में सशक्त, धरातल पर भी उतरें

जयराम महतो ने कहा कि जल संसाधन विभाग की योजनाएं किताबों में सशक्त दिख रही है. इसको धरातल पर भी उतरना चाहिए. खेतों को पानी मिल जायेगा, तो किसान दो फसली खेती कर पायेंगे. सरकार को नये डैमों का निर्माण पर भी विचार करना चाहिए.

अजय बराज के डीपीआर पर विचार करें : स्पीकर

चर्चा के दौरान उदय शंकर सिंह ने अजय बराज योजना के डीपीआर में हो रहे बदलाव का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि डीपीआर बदलाव से कई गांव को पानी नहीं मिल पायेगा. स्पीकर ने भी कहा कि पहले के डीपीआर में बदलाव किया जा रहा है. यह मेरे विधानसभा क्षेत्र को प्रभावित करता है. एक विधायक के रूप में मेरी भी चिंता है. सरकार को इसके डीपीआर पर विचार करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel