26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NUSRL में 200MW के सोलर प्लांट का उद्घाटन, चीफ जस्टिस बोले- कानूनी शोध और विशेषज्ञता है अहम

NUSRL Ranchi Foundation Day Celebration : नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल) रांची का 16वां स्थापना दिवस शनिवार 26 अप्रैल को मनाया गया. इस अवसर पर यूनिवर्सिटी परिसर में 200 मेगावाट के नये सोलर प्लांट का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य अतिथि चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव ने कहा कि विश्वविद्यालय सामाजिक जिम्मेदारी और कानूनी सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है.

NUSRL Ranchi Foundation Day| नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल) रांची के 16वें स्थापना दिवस पर परिसर में 200 मेगावाट के नये सोलर प्लांट का उद्घाटन हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव ने कहा कि विश्वविद्यालय सामाजिक जिम्मेदारी और कानूनी सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. उन्होंने कहा कि कानूनी शोध और विशेषज्ञता का आज के समय में विशेष महत्व है. एनयूएसआरएल इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रहा है. समारोह के दौरान विश्वविद्यालय में 200 मेगावाट के नये सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन हुआ, जिससे यूनिवर्सिटी में बिजली उत्पादन की कुल क्षमता 300 मेगावाट हो गयी है. परिसर में एक नया पावर हाउस भी शुरू हो गया है.

सादगीपूर्ण तरीके से मना एनयूएसआरएल का स्थापना दिवस

एनयूएसआरएल का 16वां स्थापना दिवस सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया. समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एवं कुलाधिपति जसट्सि एमएस रामचंद्र राव थे. विशेष अतिथि के रूप में जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद, झारखंड के महाधिवक्ता राजीव रंजन और रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री उपस्थित थे. इस अवसर पर झारखंड हाईकोर्ट के कई जज, वकील, केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड और सरला बिरला यूनिवर्सिटी समेत झारखंड के अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

एनआईआरएफ रैंकिंग में हुआ है सुधार – डॉ अशोक आर पाटील

कुलपति प्रो (डॉ) अशोक आर पाटील ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों, चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की NIRF रैंकिंग में सुधार हुआ है और यह शीर्ष 10 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में शामिल होने की ओर अग्रसर है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

महाधिवक्ता बोले- जिला एवं सत्र न्यायालयों की ओर से छात्रों को प्रेरित करें

महाधिवक्ता राजीव रंजन ने छात्रों को जिला एवं सत्र न्यायालयों की ओर भी प्रेरित करने की आवश्यकता पर बल दिया. जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने विश्वविद्यालय के आरंभिक दिनों की स्मृतियों को साझा करते हुए शिक्षकों और कर्मचारियों की मेहनत की सराहना की.

35 छात्र और 13 टीमों को किया गया सम्मानित

कैथोलिक चर्च के धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के निधन की वजह से घोषित राजकीय शोक के चलते सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिये गये. समारोह भी सादगीपूर्ण रहे. एनयूएसआरएल और सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के 35 छात्र और 13 टीमों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया. 15 छात्रों को मेरिट और खेल छात्रवृत्ति दी गयी. 10 वर्ष से अधिक सेवा देने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया. असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॉ जीसु केतन पटनायक ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

इसे भी पढ़ें

140 पेटी नकली शराब के साथ 4 गिरप्तार, रामगढ़ से हजारीबाग जा रहा था सफेद पिकअप

VIDEO: रांची-पटना हाई-वे पर सुरेंद्रनाथ स्कूल के पास धू-धू कर जला ट्रांसफॉर्मर, मचा हड़कंप

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel